पहेलियाँ

रचनाकार - टीकेश्वर सिन्हा 'गब्दीवाला'

1.
दो अक्षरों का मेरा नाम,
हिन्दी मास का छठवाँ महीना.
लाता मैं अति वर्षा का पैगाम,
मुझे बूझो बच्चो....सही-सही मेरा नाम?

2.
एक कटोरी चूने के पानी को,
अगर मुँह से फूँका जाय.
मुँह से निकली कौन -सी गैस,
जिससे पानी दुधिया हो जाय?..

3.
एक ऐसा जीव धरती पर,
होता रस्सीनुमा बदन.
कान जिसके होते ही नहीं,
सर पर बनता फन.

4.
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में,
'मानव' का किरदार निभाया.
कौन है वह अभिनेता हाल में ही,
जिसने सुसाइड कर प्राण गँवाया ?

5.
एक महान आदर्श शिक्षक रहे,
कुलीन व्यक्तित्व असीम-अशेष!
हर वर्ष पाँच सितंबर को,
जिनकी जयंती मनाता देश.

उत्तर :--- 1.भादो माह 2. कार्बनर्बनडाइऑक्साइड 3. साँप 4. सुशांत सिंह राजपूत 5. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

रचनाकार - तेजेश साहू

1.
हमको यह देता है ज्ञान,
इसको पढ़कर,हम बने महान.
बच्चे, बूढ़े,सब हैं पढ़ते,
बताओ-बताओ इसका नाम..

2.
यह हमको देते हैं ऑक्सीजन,
इसके बिना ना किसी का जीवन.
आओ इसका हम करें रोपण,
शुद्ध करें अपना पर्यावरण..

3.
एक चले चीता की चाल,
दूजा घोड़ा होय.
तीसरा चले हाथी की चाल,
फिर भी सामना होय..

4.
कौन गली,कौन खेत पहाड़ी,
खड़ा रहता हूँ सीना तान.
मेरे से है जग उजियारा,
सब मौसम मेरा एक समान..

5.
बीसो का सर काट लिया,
ना मारा, ना खून किया.
जिसने इस पहेली को ध्यान दिया
उसने उत्तर पहचान लिया..

उत्तर :--- 1. पुस्तक 2. पेड़-पौधे 3.घड़ी 4. बिजली-खंभा 5. नाखून

Visitor No. : 6735021
Site Developed and Hosted by Alok Shukla