इस वेब पेज का उद्देश्‍य शिक्षकों एवं अन्‍य लोंगों के व्दारा विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से पढ़ाने और सिखाने के लिए नवाचारी गतिविधियां नि:शुल्‍क रूप से साझा करना है.

इस वेबसाइट के लिये नवाचारी गतिविधियां कृपया ई-मेल व्दारा dr.alokshukla@gmail.com पर भेजें. कृपया गतिविधि का विवरण हिन्‍दी भाषा में यूनीकोड में टाइप कराके भेजें. ई-मेल में कक्षा, विषय, गतिविधि का उद्देश्‍य, गतिविधि का शीर्षक और लेखक का नाम स्‍पष्‍ट रूप से अंकित करें. उचित समझें तो साथ में फोटो एवं वीडियो भी भेजा जा सकता है. वेबसाइट पर नवाचारी गतिविधियां सभी के लिए नि:शुल्‍क डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध रहेंगी. गतिविधि का कापीराइट लेखक का है. गतिविधि की विश्‍वसनीयता के लिए भी लेखक ही जिम्‍मदार हैं. गतिविधि का उपयोग करने के पूर्व गतिविधि करने के खतरे और सावधानियां अवश्‍य समझ लें. गतिविधि से होने वाली किसी हानि के गतिविधि करने वाला व्‍यक्ति स्‍वयं ही जिम्‍मदार होगा. गतिविधि करने से यदि किसी को कोई हानि होती है तो उसके लिए यह वेबसाइट, इसके निर्माता अथवा डा. आलोक शुक्‍ला जिम्‍मदार नहीं हैं.

Visitor No. : 7416240
Site Developed and Hosted by Alok Shukla