नटखट नन्ही

  1. मम्मी: नन्ही, क्या तुम्हें पता है कि यह सड़क कहाँ जाती है?
    नन्ही : मम्मी, यह सड़क तो कहीं नहीं जाती. पर मैं इस पर चलकर स्कूल जाती हूँ.


  2. दादी: नन्ही, घड़ी देखकर बताओ कितना समय हुआ है.
    नन्ही : पर दादी मुझे समय देखना नहीं आता.
    दादी: अच्छा यह देखकर बताओ कि घड़ी में काँटे कहाँ- कहाँ हैं.
    नन्ही: दादी तीनों कांटे घड़ी में ही है.

  3. नन्ही: पापा, आप ऐसा कोई शब्द जानते हैं जिसको सभी गलत पढ़ते हैं?
    पापा: मुझे नहीं पता नन्ही, तुम्हें पता हो तो बताओ.
    नन्ही: वह शब्द है 'गलत'

  4. टीचर: नन्ही, बताओ कि दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश कहाँ होती है?
    नन्ही: मैम, ज़मीन पर ही होती होगी.

  5. टीचर: नन्ही तुम्हें पता है कि सबसे ज्यादा विटामिन 'सी' किसमें होता है?
    नन्ही: मैम, मिर्च में होता होगा.
    टीचर: अच्छा, पर क्यों?
    नन्ही: मिर्च खाते ही सब सी-सी करने लगते है न इसलिए

Visitor No. : 6734908
Site Developed and Hosted by Alok Shukla