संपादक- डॉ. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, ताराचंद जायसवाल, बलदाऊ राम साहू, नीलेश वर्मा, धारा यादव, द्रोण साहू, डॉ. रचना अजमेरा, डॉ. माया नायर, रीता मंडल, कंचन लता यादव, पुर्णेश डडसेना, शिप्रा बेग, कविता आचार्य

ई-पत्रिका- पुनीत मंगल

आवरण पृष्ठ -हेमंत कुमार साहू

प्यारे बच्चो,

इस वर्ष स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस आपके बिना मनाना पड़ा. इस बात की पीड़ा कई शिक्षकों ने व्यक्त की. आपके शिक्षक आपको स्कूल में न पाकर दुखी हैं. बहुत से शिक्षक आप सभी की पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं ताकि आपका सीखना समाप्त न हो. स्कूलों के न खुलने से वे अलग-अलग तरीकों से आपको सिखाने का काम कर रहे हैं. कोई आपके मोहल्ले में क्लास लगा रहा है तो कोई लाउडस्पीकर से पढ़ाई करवा रहा है. आनलाइन क्लास के बाद अब 'बुल्टू के बोल' शुरू हो गया है.
सभी बच्चों से आग्रह है कि वे इन कक्षाओं का लाभ लें और अपना सीखना जारी रखें. इन कक्षाओं में किलोल का उपयोग करें.

आपका
आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6734827
Site Developed and Hosted by Alok Shukla