नटखट निन्नी

  1. मम्मी- देखो निन्नी, अगर तुम सबसे अच्छा व्यवहार रखोगे और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाओगे तो सभी तुमसे प्यार करेंगे.
    निन्नी- हाँ मम्मी, वो पड़ोस वाली चाची ने मुझसे प्यार से बातें की.
    मम्मी- अरे वाह! क्या कहा उन्होंने?
    निन्नी – उन्होंने कहा कि दोबारा अगर फूल तोड़ने मेरे घर में घुसी तो तुम्हारी टाँगे तोड़ दूंगी.

  2. पापा- निन्नी बेटी, स्कूल के लिए जल्दी तैयार हो जाओ, नहीं तो देर हो जाएगी.
    निन्नी- कोई बात नहीं पापा, मेरा स्कूल तो शाम तक खुला रहता है.

  3. निन्नी- चुन्नी, मेरी बिल्ली को अपना नाम बोलना आता है.
    चुन्नी- अरे वाह ! तुम्हारी बिल्ली का नाम क्या है?
    निन्नी- म्याऊँ.

  4. निन्नी- पापा, आपका पर्स कहीं खो तो नहीं गया है?
    पापा- (चौंकते हुए) नहीं तो.
    निन्नी- ठीक से देख लीजिए, कहीं गिर तो नहीं गया है.
    पापा- (जेब में हाथ डालकर) नहीं चुन्नी, मेरा पर्स मेरी जेब मेंही है.
    निन्नी- तो फिर मुझे सौ रूपये दे दीजिये.

  5. निन्नी जोर जोर से रोते हुए अपनी मम्मी के पास आई.
    मम्मी- अरे क्या हुआ, क्यों रो रही है?
    निन्नी- पापा दीवार पर कील ठोक रहे थे. हथोड़ा उनकी ऊँगली में लग गया.
    मम्मी- तेरे पापा को चोट लगी तो तू क्यों रो रही है? तुझे तो हँस देना था.
    निन्नी- हाँ मम्मी, मैं तो हँस रही थी.

Visitor No. : 6743112
Site Developed and Hosted by Alok Shukla