सामान्‍य ज्ञान

पौधा जो जानवर खा जाए!!!

लेखि‍का - डॉ निधी विनायक

बहुत से जानवर पौधे खाते हैं, यह तो आप जानते ही हैं. लेकिन क्या आप किसी ऐसे पौधे के बारे में जानते हैं जो कीड़े खाता हो?

हाँ ! ऐसे पौधे भी होते हैं ! इनमें से एक पौधा है ‘ पिचर’. यह पौधा देखने में एक ढक्कन वाले पानी के जग या गिलास जैसा होता है. इस पौधे से एक गंध आती है जो कीड़ों को आकर्षित करती है. जैसे की कोई कीड़ा इस पौधे का रस पीने जाता है, वो इस में कैद हो जाता है.

पता है कैसे?

एक तो पौधे की फिसलन से कीड़ा अन्दर गिर जाता है और वापिस नहीं चढ़ पाता. दूसरा, ऊपर के पत्ते से इसका ढक्कन बंद हो जाता है ! बस फिर क्या, बेचारा कीड़ा मारा जाता है! धीरे धीरे पौधा इस कीड़े को हज़म कर लेता है !

सोचो, कितना मज़ा आये अगर आप सच में इस पौधे को कीड़ा खाते हुए देख पाएं !!! लेकिन इसके लिए तो आपको मेघालय जाना होगा ! भारत में यह पौधा सिर्फ वहाँ के पहाड़ों में ही दिखता है.

क्या आप और किसी ऐसे पौधे के बारे में जानते हो ? पता तो करो !

Visitor No. : 8952873
Site Developed and Hosted by Alok Shukla