पहेलियाँ

विज्ञान पहेलियाँ

रचनाकार- डॉ. कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

paheli

  1. मैं पौधों में ऐसे लिपटूं,
    जैसे उसका अंग.
    पौधों से ही पोषण पाता,
    पीला-पीला रंग.

  2. मैं पौधा हूँ एक अनोखा,
    कीड़ों को मैं खाऊं.
    1759 में मुझको खोजा,
    बोलो क्या कहलाऊँ?

  3. मैं पौधा हूँ एक अजूबा,
    मेरे जैसा कोउ न दूजा.
    कीट पतंगों को मैं खाता,
    आकार घड़े के जैसा पाता.

  4. कुछ पौधे हैं अजब निराले,
    सड़ी चीजों से पोषण पाते.
    मृत पदार्थ आहार है इनका,
    बोलो बच्चों क्या कहलाते?

  5. दूसरों से मैं भोजन पाऊँ,
    छतरी जैसा अंग.
    मुझे पकाकर बच्चों खाओ,
    प्रोटीन मेरे संग.

उत्तर- 1. अमरबेल, 2. वीनस फ्लाई ट्रैप, 3. नेपेन्थीज, 4. मृतोपजीवी, 5. कुकुर मुत्ता


*****

बाल पहेलियाँ

रचनाकार- डॉ कमलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

paheli2

  1. तम को दूर भगाने वाला,
    तीन अक्षर का मेरा नाम।
    प्रथम हटे तो 'पक' बन जाता,
    नाम बताओ भोलू राम.

  2. ऐसा त्योहार अनोखा बच्चों,
    जग रोशन कर देता.
    चहुंदिश चलती फुलझड़ियाँ,
    तुम से कुछ न लेता.

  3. तीन अक्षर का मेरा नाम,
    हर त्योहार में मुझको खाओ.
    प्रथम अक्षर 'म'है मेरा,
    झटपट मेरा नाम बताओ.

  4. तम को दूर भगाने वाली,
    दीपक मुझको समझ न लेना.
    प्रथम अक्षर 'झ 'मेरा,
    नाम मेरा बच्चों अब कहना.

  5. धूम-धड़ाका खूब करूँ मैं,
    तीन अक्षर का मेरा नाम.
    अंतिम अक्षर 'ख' है मेरा,
    नाम बताओ भोलूराम.

उत्तर- 1. दीपक, 2. दीपावली, 3. मिठाई, 4. झालर, 5. पटाखा 



*****

Visitor No. : 6735243
Site Developed and Hosted by Alok Shukla