संपादक- डॉ. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश,डॉ. सुधीर श्रीवास्तव,प्रीति सिंह,ताराचंद जायसवाल ,बलदाऊ राम साहू, नीलेश वर्मा, धारा यादव, द्रोण साहू, डॉ. शिप्रा बेग, वृंदा पंचभाई, रीता मंडल, पुर्णेश डडसेना, शशि शर्मा, राज्यश्री साहू

ई-पत्रिका- पुनीत मंगल

आवरण पृष्ठ - सालूजा ग्राफिक्स

प्यारे बच्चो एवं शिक्षक साथियो,

हमारी शिक्षा को राह दिखाने एवं आगे बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हो गयी है. क्या आपको मालूम है कि इस नीति में हम सबके समक्ष सबसे पहला लक्ष्य कौन सा है? इस नीति में हम सबको सन 2025 तक पढ़ना और बेसिक गणित करना आ जाना चाहिए. इन दोनों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है.

सही वक्त में बेसिक चीजें यदि हम नहीं सीख सके तो आगे पूरे जीवन में सीखने में समस्या बनी रहती है. बेसिक पठन और गणित किसी इमारत की नींव के ही समान है. यदि नींव ही कमजोर हो तो क्या कोई इमारत ठीक से खडी रह सकती है? पुस्तकें पढ़ना दिमाग का भोजन है. जिस प्रकार हर उम्र में हमें भोजन करना बहुत आवश्यक है, ठीक उसी प्रकार बचपन में ही हमें पढ़ना आ जाना चाहिए.

मुझे न केवल पूरी उम्मीद बल्कि पूरा विश्वास भी है कि किलोल के अंक आपको एवं बच्चों में पढने के कौशल एवं रुचि विकसित करने में अवश्य मददगार साबित होंगे. सभी से अनुरोध है कि अपने स्कूलों में इस बाल पत्रिका का सब्सक्रिप्शन अवश्य लें एवं इसमें अपना आलेख भी भेजें.

आपका
आलोक शुक्‍ला



प्रकाशक विंग्स टू फ्लाई सोसाइटी, मुद्रक सलूजा ग्राफिक्स द्वारा म. न. 580/1, गली न. 17बी, आदर्श नगर, मोवा, रायपुर से प्रकाशित व सलूजा ग्राफिक्स, दुबे कॉलोनी मोवा, रायपुर में मुद्रित.
संपादक डॉ. आलोक शुक्ला.

Visitor No. : 6749582
Site Developed and Hosted by Alok Shukla