नटखट नन्ही

  1. मैडम: नन्ही,स्वर और व्यंजन में फर्क बताओ ?
    नन्ही : मै'म,स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुँह के अंदर जाते हैं.

  2. नन्ही (टीचर से): मैम,अगर आपका आशीर्वाद मिल जाये तो मैं अच्छे नंबर से पास हो जाऊँगी.
    टीचर – हाँ हाँ,पर तुमने तैयारी तो ठीक से की है ना ?
    नन्ही: तैयारी ही ठीक से की होती तो,आपके पास आशीर्वाद मांगने क्यों आती..

  3. शिक्षक: खाना खाने से पहले हाथ धोने चाहिये``
    नन्ही: लेकिन मैं नहीं धोती
    शिक्षक: क्यों ?
    नन्ही: मैं खाना खाने के बाद धोती हूँ
    शिक्षक: ऐसा क्यों ?
    नन्ही: ताकि मोबाइल पर दाग ना पड़े

  4. शिक्षक: भारत के मानचित्र में कुतुबमीनार कहाँ है?
    नन्ही: पता नहीं सर
    शिक्षक: तो बेंच पर खड़ी हो जाओ.
    नन्ही: (बेंच पर खड़ी होकर) यहाँ से भी नहीं दिख रहा सर

  5. माँ: नन्ही घर में कायदे से रहना चाहिए,तुम्हें मेरी हर बात माननी चाहिए.
    नन्हीने सर हिकते हुए कहा- समझ गयी माँ,जैसे पापा रहते हैं

Visitor No. : 6739884
Site Developed and Hosted by Alok Shukla