अपनी बात

संपादक – डा. आलोक शुक्ला 

सह-संपादक – एम. सुधीश

संपादक मंडल –

राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा , शेख अजहरुद्दीन

प्यारे बच्चों,

इस महीने में ढ़ेरों त्यो‍हार हैं. बुराई पर अच्छाई की विजय का त्योहार दीवाली भी इसी माह है. किलोल के इस अंक में हमने दीवाली से संबंधित कुछ सामग्री देने का प्रयास किया है. हमेशा की तरह यह अंक भी http://www.alokshukla.com पर नि:शुल्क डाउनलोड के लिये उपलब्ध है. मुझे सूचना मिली है कि शिक्षक साथी किलोल को मोबाइल पर डाउनलोड करके बच्चों को दिखा रहे हैं. सूचना प्रौद्योगिकी यह बड़ा अच्छा उपयोग है. आप चाहें तो पत्रिका को प्रिंट करके भी अपनी शाला के बच्चों को पढ़ने को दे सकते हैं. इस अंक के लिये हमें बड़ी अच्छी कहानियां मिली हैं और एक बड़ी अच्छी पेंटिंग भी मिली है. मुझे आशा है कि आप आगे और भी अच्छी बालोपयोगी सामग्री पत्रि‍का में प्रकाशन के लिये भेजेंगे. अपनी रचनाएं आप dr.alokshukla@gmail.com पर ई-मेल व्दारा भेज सकते हैं। सभी नन्हे साथियों को प्यार और दीवाली की शुभकामनाएं.

आलोक शुक्ला

Visitor No. : 8952736
Site Developed and Hosted by Alok Shukla