बूझो तो जानें

  1. कद के छोटे,
    करम के हीन,
    बीन बजाने के शौकीन,
    बताओ कौन.
  2. दिन में सोये,
    रात में रोये,
    जितना रोये,
    उतना खोये
  3. घुसा आंख में मेरे धागा,
    दर्जी के घर से मैं भागा
  4. अगर नाक पे मैं चढ़ जाऊं,
    कान पकड़कर खूब पढ़ाऊं
  5. रंग है मेरा काला,
    उजाले में दिखती,
    अंधेरे में छिप जाती

उत्तर – 1. मच्छर, 2. मोमबत्ती, 3. बटन, 4. चश्मा, 5. परछाई

Visitor No. : 8937731
Site Developed and Hosted by Alok Shukla