संपादक – डा. आलोक शुक्ला

सह-संपादक – एम. सुधीश

संपादक मंडल –

राजेंद्र कुमार विश्व कर्मा, शेख अजहरुद्दीन

प्यांरे बच्चों,

बच्‍चों का प्‍यारा दीवाली का त्‍योहार आया है. दीपक की लौ हमें हमेशा आगे बढ़ने और अपनी आशा को जागृत रखने की प्रेरणा देती है. मेरा सभी बच्‍चों को आशीर्वाद है कि आप सब उत्‍तरोत्‍तर प्रगति की राह पर बढ़ते रहें.

नवंबर के मा‍ह में हम सबके प्‍यारे चाचा नेहरू का जन्‍मदिन भी है. नेहरू जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तो थे ही, वे बच्‍चों को बहुत प्‍यार करते भी थे. उनका जन्‍मदिन आज भी बाल-दिवस के रूप में मनाया जाता है. हमने हाल ही में देश के पूर्व राष्‍ट्रपति, भारत के मिज़ाइल मैन, डा. अब्‍दुल कलाम का जन्‍मदिन भी मनाया है. वे भी बच्‍चों से बहुत प्‍यार करते थे. वे जहां भी जाते थे, बच्‍चों के लिये अलग से समय निकाल कर उनसे बात अवश्‍य करते थे. आइये हम इन महापुरुषों से अपने जीवन के लिये सीख लें.

किलोल लिये कहानी, गीत, कविताएं, पहेलियां, चुटकुले आदि का हमेशा की तरह स्वागत है. हमेशा की तरह किलोल http://alokshukla.com/Books/BookForm.aspx?Mag=Kilol पर नि:शुल्क.डाउनलोड के लिये उपलब्ध है. सभी बच्चों को ढ़ेर सा प्यार.

आलोक शुक्ला

Visitor No. : 6723044
Site Developed and Hosted by Alok Shukla