विज्ञान के खेल – तैरता चुम्बक

लेखक – गाओरी शिवा

सामग्री – एक चुम्बक, थर्मोकोल, पानी से भरा एक टब.

गतिविधि – एक चुम्ब‍क को थर्मोकोल में चित्र के अनुसर चिपका दें. इसके बाद उसे पानी से भरे टब में तैरा दें. कुछ देर में यह चुम्कसब उत्तर-दक्षिण दिशा में हो जाता है. यदि चुम्बक को हिलाया-डुलाया जाये तो भी यह वापस अपनी उसी स्थिति में आ जाता है.

कारण – ऐसा पृथ्वी के चुम्बकत्व के कारण होता है. पृथ्वी का चुम्बकीय उत्तरी ध्रुव भौगोलिक दक्षिणी ध्रुव के नजदीक है और चुम्बकीय दक्षिणी ध्रुव भौगोलिक उत्तरी ध्रुव के पास है. पृथ्वी के चुम्बकत्व के कारण चुम्बक सदा उत्तर-दक्षिण दिशा में रहता है. इसी गुण के कारण चुम्बक का उपयोग कम्पास में भी किया जाता है.

Visitor No. : 8931789
Site Developed and Hosted by Alok Shukla