संपादक – डा. आलोक शुक्ला

सह-संपादक – एम. सुधीश

संपादक मंडल –
राजेंद्र कुमार विश्व कर्मा, शेख अजहरुद्दीन

प्यारे बच्चों,

गरमी गई. बारिश आयी. और स्कूल भी खुल गए. नई पुस्तकें, नए शिक्षक और नए मित्र. खेलने-कूदने का मज़ा और नई बातें सीखने का भी.

आप सभी बारिश के मज़े तो लेंगे ही, परन्तु बारिश के मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है. खान-पान में सफाई का ध्यान न रखें तो बीमार होने का खतरा है. अपने स्कूल के शिक्षकों से वर्षा ऋतु में ध्यान रखने वाली चीज़ों के बारे मे ज़रूर पूछना.

किलोल के लिये कहानी, गीत, कविताएं, पहेलियां, चुटकुले आदि का हमेशा की तरह स्वा गत है. हमेशा की तरह किलोल http://alokshukla.com/Books/BookForm.aspx?Mag=Kilolपर नि:शुल्क डाउनलोड के लिये उपलब्ध है. सभी बच्चों को ढ़ेर सा प्यार.

आलोक शुक्ला

Visitor No. : 8931813
Site Developed and Hosted by Alok Shukla