पहेलियाँ

रचनाकार - टीकेश्वर सिन्हा 'गब्दीवाला'

1

महापुरुषों की धरोहर
है देश की शान
तीन रंगों में लहराता
राष्ट्र की पहचान

2

तीन अक्षरों का शब्द
आदि कटे से गरदन प्यारी
मध्य कटे से संक्षेप बने
अंत कटे से बने तरकारी

3

श्वेत तरल द्रव्य,
सादगी की पहचान
स्वाद होता मीठा
करें सब रसपान

4

दूर की वस्तु का दर्शन
विज्ञान का एक चमत्कार
बता रानी ! क्या है
जे एल बेयर्ड का अविष्कार

5

मैं तीन अंकों की संख्या
सोचो तो मैं कौन हूँ
मैं ठग-बदमाशों की संज्ञा
बूझो तो मैं कौन हूँ

उत्तर : 1. तिरंगा झण्डा, 2. सागर, 3. दूध, 4. दूरदर्शन (टेलीविजन), 5. 420

Visitor No. : 6704364
Site Developed and Hosted by Alok Shukla