नवाचार

अभिव्यक्ति कौशल विकास - बाल-सभा एवं साप्ताहिक प्रतिक्रिया

प्रस्तुतकर्ता - चुमेश्वर काशी

अंग्रेज़ी माध्यम शाला छिंदगढ़ सुकमा में शि‍क्षक श्री डी.एस. चुरेन्द्र, श्री चुमेश्वर काशी, श्री तुलाराम बघेल और श्री सुरेश प्रजापति व्दारा बाल सभा में पिछले सप्ताह की शैक्षणिक गतिविधियों एवं अध्यापन कार्य के संबंध में बच्चों से प्रतिक्रिया ली जाती है एवं विस्तार से चर्चा की जाती है. इसके आधार पर शिक्षण कार्य में सुधार लाया जाता है और अगले सप्ताह का वर्क प्लान तैयार किया जाता है. इससे बच्चों में अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है और भय दूर होता है. बच्चों एवं शिक्षकों के बीच संप्रेषण बेहतर होता है और शैक्षणिक कार्य में सुधार होता है.

पाठ का सारगर्भित रूप में प्रदर्शन

प्रस्तुतकर्ता – आशा उज्जैनी

पाठ को पूरा पढ़ने के पश्चात उसके पात्रों और सहायक सामग्री को छात्रों व्दारा चित्रकला से प्रदर्शित कराया जाता है एवं पूरे पाठ को सारांश में समझाने के लिये कहा जाता है. इस तरह से छात्रों को पूरा पाठ याद कराना आसान होता है. और उनमें अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है. इसके उदाहरण स्वरूप 2 चित्र देखि‍ये –


Visitor No. : 6723910
Site Developed and Hosted by Alok Shukla