संपादक – डा. आलोक शुक्ला

सह-संपादक – एम. सुधीश

संपादक मंडल –
राजेंद्र कुमार विश्व कर्मा, शेख अजहरुद्दीन

प्यारे बच्चों,

जनवरी चला गया और फरवरी का महीना आ गया. अब तुम परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए होगे. हमारी शुभकामना है कि खूब पढ़ो और खूब आगे बढ़ो. साथ में मनोरंजन के लिये किलोल भी ज़रूर पढ़ते रहना. कुछ शिक्षकों ने किलोल को डाउनलोड करके बच्चों में नि:शुल्क वितरि‍त करना भी प्रारंभ कर दिया है. बेलगहना से पुष्पेेन्द्र तिवारी जी ने किलोल के नि:शुल्क वितरण की फोटो भेजी हैं, जिन्हें हम इस अंक में सधन्यवाद प्रकाशित कर रहे हैं. मेरा सभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि इस पत्रिका का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिये प्रत्येक स्कूल में बच्चों को इसे छापकर देने के बारे में विचार करें. पत्रिका की पी.डी.एफ. को डाउनलोड करके स्थानीय स्तर पर छपवाया जा सकता है और इसे बच्चों में नि:शुल्क वितरित किया जा सकता है. इसके लिये समुदाय से कुछ चंदा भी लिया जा सकता है और सर्व शिक्षा अभियान में शाला विकास की राशि का उपयोग करने पर भी विचार किया जा सकता है. किलोल के लिये कहानी, गीत, कविताएं, पहेलियां, चुटकुले आदि का हमेशा की तरह स्वागत है. हमेशा की तरह किलोल इस लिंक पर नि:शुल्क डाउनलोड के लिये उपलब्ध है.

आलोक शुक्ला

Visitor No. : 6722727
Site Developed and Hosted by Alok Shukla