संपादक – डा. आलोक शुक्ला

सह-संपादक – एम. सुधीश

संपादक मंडल –
राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा,
शेख अजहरुद्दीन

प्यारे बच्चों,

इस बार हमें किलोल के लिये बहुत सी रचनाएं प्राप्त हुई हैं. हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक रचनाओं को किलोल मे स्थान मिले. इसलिये यह अंक कुछ बड़ा हो गया है. मुझे आशा है कि आपको अच्छा लगेगा. कुछ समय पहले बाल कामिक्स और बच्चों के बनाए चित्रों का प्रकाशन हमने शुरू किया था. इस बार हम इस प्रयोग को और आगे ले जा रहे हैं. बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ाने का हमारा यह प्रयास भी आपको अवश्य पसंद आयेगा. इस अंक में हम फिर से अंग्रेज़ी और हिन्दी के शब्दों को मिलाकर कहानियां प्रकाशित कर रहे हैं. अंग्रेज़ी शब्दों के अर्थ साथ में दिये गये हैं. हमारा विश्वास है कि खेल-खेल में अंग्रेज़ी सीखने में यह कहानियां बच्चों की मदद करेंगी. इस बार की वर्गपहेली छत्तीसगढ़ी भाषा के शब्दों पर आधारित है जो दीपक कंवर जी ने बनाई है. अन्य लोग भी इस प्रकार के प्रयोग करके हमें भेजें तो हमें खुशी होगी. इस अंक में छत्तीसगढ़ के बाहर के कुछ लेखकों की रचनाएं भी हैं. किलोल पूरे हिन्दी क्षेत्र के बच्चों में लोकप्रिय हो रहा है यह प्रसन्नता की बात है. हमेशा की तरह किलोल http://alokshukla.com/Books/BookForm.aspx?Mag=Kilol पर नि:शुल्क/ डाउनलोड के लिये उपलब्ध है.

आलोक शुक्ला

Visitor No. : 6723499
Site Developed and Hosted by Alok Shukla