कला

कबाड़ से करें कमाल - आओ पायदान बनाएं

प्रस्तुतकर्ता - दिलकेश मधुकर

क्या चाहिए - पुरानी साड़ी या कपड़े / पॉलिथीन / पुराने स्वेटर या रेशमी धागा, कैंची, दो सलाई.

कैसे बनाएं - पुरानी साड़ी या कपड़े को कैंची की सहायता से पतला - पतला काट लें. फिर उसे रस्सी के जैसा लंबा जोड़कर एक गोला बना लें. फिर सलाई की मदद से बुनते हुए विभिन्न डिजाइन की पायदान या कारपेट बना सकते हैं. इसी तरह पुराने स्वेटर के धागों को अलग कर के भी बना सकते हैं. पॉलिथीन से भी सलाई की मदद से विभिन्न आकृति की वस्तुएं बना सकते हैं जैसे - पायदान, कारपेट, टोकरी, थैली आदि.

इससे होने वाले फायदा - समय का सदुपयोग, कबाड़ की वस्तुओं का उपयोग, कलात्मक शैली का विकास, स्वरोज़गार.

Visitor No. : 6723290
Site Developed and Hosted by Alok Shukla