विज्ञान के खेल

मोमबत्ती का झूला

आओ तुम्हे मोमबत्ती का झूला बनाने का मज़ेदार खेल सिखाते हैं. यह खेल तुम किसी बड़े के साथ मिलकर ही करना क्योंकि इसमें आग से जलने का खतरा भी है.

सामग्री – दो पेपर कप, चिपकाने वाला टेप, दो सेफ्टी पिन, एक लंबी सुई, एक मोमबत्ती और एक माचिस.

विधि – सबसे पहले पेपर कप पर चित्र में दिखाए अनुसार सेफ्टी पिनों को टेप से चिपका लो. अब मोमबत्ती को दोनो ओर से थोड़ा सा छील लो जिसे उसे दोनो ओर से जलाया जा सके. इसके बाद लंबी सुई को मोमबत्ती में घुसा लो और इस सुई को नीचे के चित्र में दिखाए अनुसार सेफ्टी पिनों के छेद में डालकर लटका दो. इसके बाद मोमबत्ती को दोनो ओर से जला दो. मोमबत्ती के जलने से मोम पिघलकर गिरता है. जिस ओर से मोम की एक बूंद गिर जाती है वह सिरा हल्का होकर ऊपर उठ जाता है. तब तक मोमबत्ती के दूसरी ओर से पिघलकर मोम की बूंद गिरती है और अब यह सिरा हल्का होकर ऊपर उठ जाता है. ऐसा तब तक चलता रहेगा जब तक मोमबत्ती पूरी पिघल न जाये. इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे मोमबत्ती का एक झूला चल रहा है. है न मज़ेदार खेल.

Visitor No. : 8931711
Site Developed and Hosted by Alok Shukla