कला

चढ़ने वाले रोबोट


आओ तुम्हें आज चढ़ने वाले रोबोट बनाना सिखाएं. सबसे पहले नीचे चित्र में दिये गए रोबोट काटकर, इन्हें किसी गत्ते पर चिपका दो.

  

अब नीचे दिए गए चित्र को काट लो और इसे भी गत्ते पर चिपका लो. इसके बाद इसमें चित्र में दिखाए अनुसार छेद बना लो जिसमें से मोटा धागा डाल जा सके.

ऊपर के छेद में एक धागा बांधकर उसे किसी कील से अथवा छत से बांध दो जिससे उसे लटकाया जा सके. नीचे के छेदों में 2 अलग-अलग धागे बांध लो. अब रोबोट के पीछे की ओर कोल्ड ड्रिंक पीने वाले स्ट्रा को काटकर चित्र के अनुसार चिपका लो, और धागा इन रोबोटों के पीछे के स्ट्रा में चित्र में दिखाए अनुसार डाल दो. इसके बाद स्ट्रा के छोटे टुकड़े धागे के अंत में बांधकर हेंडल बना लो.

अब धागों को बारी-बारी खींचने पर रोबोट ऊपर चढ़ते जायेंगे. है न मज़ेदार खिलौना.

Visitor No. : 8941831
Site Developed and Hosted by Alok Shukla