विज्ञान के खेल

विज्ञान के खेल – पानी के अंदर जलती मोमबत्ती

यह खेल तुम अपने शिक्षक, माता-पिता अथवा अन्य किसी बड़े व्यक्ति के साथ ही करना, क्योंकि इसमें मोमबत्ती को जलाने से तुम्हे चोट भी लग सकती है. सबसे पहले एक कांच के बर्तन की तली में एक मोमबत्ती को चित्र के अनुसार चिपका दो और बर्तन में पानी भर दो.

    

अब मोमबत्ती को जला दो. जलते हुए मोमबत्ती पिघलने लगती है. इस प्रकार मोमबत्ती पानी की सतह तक पिघल जाती है. इसके बाद मोमबत्ती का केवल अंदरूनी भाग पिघलता है. बाहरी भाग पानी के संपर्क में रहने के कारण ठंडा रहता है, और पिघलता नहीं है. यह बाहरी भाग एक खोल के रूप में रह जाता है जो पानी को मोमबत्ती की लौ के संपर्क में नहीं आने देता और लौ पानी की सतह के नीचे हो जाने पर भी मोमबत्ती जलती रहती है.

    

Visitor No. : 6723941
Site Developed and Hosted by Alok Shukla