संपादक- डॉ. रचना अजमेरा

सह-संपादक- डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. पी सी लाल यादव, बलदाऊ राम साहू, धारा यादव, गंगाधर साहू, नेम सिंह कौशिक

ई-पत्रिका, ले आउट, आवरण पृष्ठ-कुन्दन लाल साहू

अपनी बात

प्यारे बच्चों एवं शिक्षक साथियों,

अक्टूबर का महीना हमें हमारे देश के महान विभूतियों को स्मरण करता है.इस माह हम महात्मा गांधी जी, लालबहादुर शास्त्री जी,डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म दिवस मानते हैं वही अक्टूबर माह में ही विश्व अहिंसा,राष्ट्रीय एकता,राष्ट्रीय अखंडता, राष्ट्रीय डाक जैसे महत्वपूर्ण दिवस पड़ता है जो हमें एक अच्छे व्यक्ति,समाज व राष्ट्र के नव निर्माण के लिए प्रेरित करता है.

बच्चों इस माह अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस भी है हमें अपने आस पास के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए वे अनुभव के सागर होते हैं उनसे सीखने व समझने का अवसर मिलता है उनके साथ बैठ कर हमें समय व्यतीत करना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है आप सभी ऐसा करते होंगे.

और हां ! मैं तो बात ही बात में भूल ही गई थी, आप अपना प्रेम किलोल के साथ बनाये रखें किलोल में अपनी रचना भेजना व पढ़ना न भूलें.

आपकी अपनी
डॉ. रचना अजमेरा

संस्‍थापक- डॉ. आलोक शुक्‍ला
मुद्रक कीरत पाल सलूजा तथा प्रकाशक श्यामा तिवारी द्वारा
- विंग्स टू फ्लाई सोसाइटी म. न. 580/1 गली न. 17बी, दुर्गा चौक, आदर्श नगर, मोवा, रायपुर, छ. ग. के पक्ष में.
सलूजा ग्राफिक्स 108-109, दुबे कॉलोनी, विधान सभा रोड़, मोवा जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ से मुद्रित
तथा विंग्स टू फ्लाई सोसाइटी, म.न.580/1 गली. न. 17 बी, दुर्गा चौक, आदर्श नगर, मोवा, रायपुर से प्रकाशित, संपादक डॉ. रचना अजमेरा.

Visitor No. : 6798783
Site Developed and Hosted by Alok Shukla