नटखट नन्ही

  1. नन्ही: मैं जब किसी से बात करती हूँ तो वो मुझे दिखाई नहीं देता.
    डॉक्टर: अरे! पर ऐसा कब होता है?
    नन्ही: फोन पर बात करते समय.

  2. नन्ही अपने दोस्त के घर गई.
    दोस्त ने पूछा : नन्ही तुम हलवा खाओगी या खीर?
    नन्ही : क्यों? तुम्हारे घर में एक ही कटोरी है क्या?

  3. टीचर: दुनिया में कितने देश हैं?
    नन्ही : एक ही है, भारत.
    टीचर: अच्छा? तो ये अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी क्या हैं?
    नन्ही : ये तो सारे विदेश हैं न ?

  4. माँ: अरे नन्ही, तुमने दोनों पैरों में अलग-अलग रंगों के मोजे क्यों पहने हैं?
    कमरे में जाकर इन्हें बदल आओ.
    नन्ही: कमरे में जाने का कोई फायदा नहीं है,
    वहाँ भी ऐसे ही अलग-अलग रंगों के मोजे हैं.

  5. नन्ही: माँ, मुझे इतिहास विषय बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.
    माँ: पर क्यों नन्ही?
    नन्ही: उसमें ऐसे समय की बातें होती हैं जब मेरा जन्म भी नहीं हुआ था.

Visitor No. : 6734716
Site Developed and Hosted by Alok Shukla