चित्र देखकर कहानी लिखो

किलोल के पिछले अंक में कहानी लिखने के लिये एक चित्र दिया गया था जिसपर जी संजीव कुमार सूर्यवंशी शि. प. (गणित) सक्तीo ने कहानी लिखी है। चित्र और कहानी हम प्रकाशित कर रहे हैं.

सबकी जवाबदारी



एक दिन छुट्टी के बाद साक्षी और सुनीता शाम को टहलने निकले. कुछ दूर गये तो उन्होसने देखा कि बहुत सारा कचड़ा फैला हुआ था. केले के छिलके, पानी की खाली बाटल, नमकीन मिक्सचर के रेपर आदि सड़क पर फैले हुए थे. यह देखकर उन्हें बहुत निराशा हुई. वे सोचने लगे कि किसी को भी इस तरह कचड़ा नही फैलाना चाहिए. उन्हे अपने शिक्षक की बात याद आई कि साफ-सफाई हम सब की जवाबदारी है. फिर क्या था, दोनों सफाई करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर बाद उनके सहपाठी संजीव और सुरेश भी आ गये. सुनीता और साक्षी को सफाई करते देखकर वे भी सफाई में उनकी सहायता सहायता करने लगे. संजीव का घर पास में ही था. वह भागकर गया और घर से पालीथिन और झाड़ू लेकर आया. चारों ने मिलकर सफाई की और कुछ ही देर में पूरा कचड़ा साफ हो गया. इसके बाद सब बहुत खुश हुए और मिलकर खेलने लगे.

अब इस चित्र को देखकर कहानी लिखो और हमें dr.alokshukla@gmail.com पर मेल कर दो. हम अगले अंक में उसे प्रकाशित करेंगे.



Visitor No. : 6798358
Site Developed and Hosted by Alok Shukla