बालगीत

हाथी

रचनाकार- गौरीशंकर वैश्य विनम्र, लखनऊ

hathi

हाथी जी भारी-भरकम.
चलते हैं ये धम्मक-धम्म.

मोटे खंभे जैसे पाँव.
बैठे बड़े पेड़ की छाँव.

लंबी सूंड़ है, रूप निराला.
गठ्ठर भर गन्ना खा डाला.

सर्कस में ही खेल दिखाते.
हौदे पर हैं मुझे बिठाते.

*****

मेरा डॉगी

रचनाकार- महेंद्र कुमार वर्मा, भोपाल

mera_doggy

भों-भों सुर में गीत सुनाता,
मेरा डॉगी सबको भाता.

सुबह-शाम जब करे वो सैर,
दूजे कुत्तों पे गुर्राता.

बॉल-बॉल वो खूब खेलता,
झट से बॉल उठा के लाता.

घर की करे सुरक्षा यारो,
चोरों को वो तनिक न भाता.

मै जब भी बाहर से आता,
मेरा डॉगी ख़ुशी मनाता.

*****

फिर गर्मी आ गई

रचनाकार- बद्री प्रसाद वर्मा अनजान

phir

जाड़ा गया पहाड़ पर
गर्मी फिर आई.
धूप की उजली चादर
धरती पर बिछ गई भाई.

गर्मी से देखो फिर
आने लगा पसीना.
तेज धूप से सबका
मुश्किल हो गया जीना.

गर्म हवा बहने लगी
बदन लगा खुजलाने.
गर्मी का मौसम देखो
लगा है दिल दुखाने.

देख कर गर्मी का दिन
मन लगा अकुलाने.
पंखा कूलर एसी का
हवा लगा है खाने

*****

धूम मचाते आम

रचनाकार- महेंद्र कुमार वर्मा, भोपाल

dhum

हरे,गुलाबी,पीले,आम,
पर होते शरमीले आम.

हर महफिल में रंग जमाते,
दें खुशियां महकीले आम.

मेंगो शेक बुझाते प्यास,
लगते हैं अलबेले आम.

हाट- बाजार में धूम मचाते,
बिकते भर-भर ठेले आम.

होते सदा सीधे मन के,
करते नहीं झमेले आम.

*****

बंदर गया बाल कटाने

रचनाकार- जीवन चन्द्राकर 'लाल'', बालोद

bandar_gya

बंदर गया पास के सेलून,
अपने बाल कटाने.

कैची-छूरा देख लिया,
फिर खूब लगा घबराने.

कुर्सी पर शीशे के आगे,
जब नाई ने उसे बिठाया.

अपने आगे एक बंदर,
नजर उसे फिर आया.

खो-खो करके बड़े क्रोध से,
बन्दर फिर चिल्लाया.

और लगा मारने शीशे पर,
हाथ में जो भी आया.

तोड़-फोड़ मचाकर बंदर,
भागा सेलून के बाहर.

रोने लगा बेचारा नाई,
आज अपने किस्मत पर.

*****

तोता

रचनाकार- गौरीशंकर वैश्य विनम्र, लखनऊ

tota

चाचा जी ने पाला तोता,
वह पिंजड़े में रहता बंद.

रटकर बातेँ दोहराता है
मुझको यह सब नहीं पसंद.

भूखा-प्यासा भले न रहता
लेकिन वह आजाद नहीं.

वह भी खुलकर उड़े दूर तक
क्या घर आता याद नहीं.

*****

दादा जी

रचनाकार- सावित्री शर्मा 'सवि', उत्तराखंड

dada_ji

दादा जी जब घर हैं आते
नई नई बात सिखलाते

सुबह सबेरे सैर कराकर
सूरज को प्रणाम कराते

आँख मिचौली संग संग खेले
जाते साथ साथ हम मेले

स्कूल से जब घर हम लौटें
मिलकर होमवर्क कर लेते

लूडो कैरम खूब खिलाते
योग प्राणायाम सिखाते

मोबाइल की याद ना आती
नई कहानी चुटकुले सुनाते

दादी मेरी बड़ी सयानी
सुनाती परियों की कहानी

रगुल्ला रबड़ी खूब मिलता
मीठी बानी खूब सुनाती

*****

चिड़िया प्यारी

रचनाकार- महेंद्र कुमार वर्मा, भोपाल

chidiya_pyari

छोटी छोटी चिड़िया प्यारी,
डोल रही है क्यारी क्यारी.

अपनी चीं चीं वाले सुर से,
गीत सुनाना रखती जारी.

जीत की सदा बिगुल बजाती,
कभी किसी से कभी न हारी.

काँटों से बच बच के चलती,
फूलों से है उसकी यारी.

बन ठन के वो सबको भाती,
ख़ुशी लुटाती चिड़िया प्यारी.

*****

काकभगोड़ा

रचनाकार- श्रीमती सुचित्रा सामंत सिंह, जगदलपुर

kakbhagoda

खेतों में चहचहाती पंछी,
फसलों पर मडराती है,
इस डाली से उस डाली पर,
झूला झूले जाती हैं.

कभी बैठे पक्के अमरूद पर,
कभी रसालों पर मडराती,
कभी चोच लगाए फलों पर,
कभी फुदक-फुदक धरा पर चलती.

जैसे ही पंछी ने देखा,
नीले काले कपड़ो वाला,
मटके जैसे मुख वाला,
बिहंग जरा घबराती है.

कौन है लम्बे हाथ फैलाए,
ना ये दौड़े ना ये भागे
ना कुछ बोले ना कुछ सुनता
ना दिन-रात की परवाह करता

ना दिन की गर्मी सताती
ना बारिश मे छाता लेता
एक जगह निश्चिंत खड़ा है
मानो यह मुझे घूर रहा है.

यह है एक काकभगोड़ा,
खेतों का पहरा देनेवाला,
लम्बा चौड़ा भोला भाला,
कानो में रुई, मुँह में ताला.

देख इसे चिड़िया घबराई,
अपने पंखों को सहलाई,
छोड़ पके बालियाँ धान की,
चिड़िया फुर से उड़ जाती हैं.

*****

जीवन चक्र

रचनाकार- प्रिया देवांगन 'प्रियू', गरियाबंद

jivan

जीवन एक गणित है प्यारे, सीखो तुम इसमें जीना.
गुणा-भाग कर आगे आओ, और रखो ताने सीना.

छोटी-छोटी सी खुशियों को, आहिस्ता से तुम जोड़ो.
बढ़े एकता भाईचारा,
इनसे कभी न मुँह मोड़ो.

आड़े-तिरछे, रिश्ते-नाते,
अमर बेल कहलाते हैं.
विषम समय चलता मानव का, चुपके से घट जाते हैं.

अलग रीत है इस दुनिया की, समझ नहीं हम पाते हैं.
घूम रहे हैं एक वक्र में,
आकर फिर मिल जाते हैं.

नहीं समांतर कोई होते,
ना कोई सीधी रेखा.
शेष बचे वे रोते रहते,
एक दर्द मैंने देखा.

मुँह में राम बगल में छूरी,
वाणी को तरसाते हैं.
कैसी-कैसी रीत जगत की, समझ नहीं हम पाते हैं.

*****

पैदा क्यों होते नहीं, भगत सिंह से लाल

रचनाकार- डॉ. सत्यवान सौरभ, हरियाणा

paida

भगत सिंह, सुखदेव क्यों, खो बैठे पहचान.
पूछ रही माँ भारती, तुम से हिंदुस्तान.

भगत सिंह, आजाद ने, फूंका था शंखनाद.
आज़ादी जिनसे मिले, रखो हमेशा याद.

बोलो सौरभ क्यों नहीं, हो भारत लाचार.
भगत सिंह कोई नहीं, बनने को तैयार.

भगत सिंह, आज़ाद से, हो जन्मे जब वीर.
रक्षा करते देश की, डिगे न उनका धीर.

मरते दम तक हम करे, एक यही फरियाद.
भगत सिंह भूले नहीं, याद रहे आज़ाद.

मिट गया जो देश पर, करी जवानी वार.
देशभक्त उस भगत को, नमन करे संसार.

भारत माता के हुआ, मन में आज मलाल.
पैदा क्यों होते नहीं, भगत सिंह से लाल.

तड़प उठे धरती, गगन, रोए सारे देव.
जब फांसी पर थे चढ़े, भगत सिंह, सुखदेव.

भगत सिंह, आजाद हो, या हो वीर अनाम.
करें समर्पित हम उन्हें, सौरभ प्रथम प्रणाम.

*****

है वादा

रचनाकार- डॉ. माधवी बोरसे, राजस्थान

hai_vada

पढ़ो पर लिखो ज्यादा,
बोलो पर सोचो ज्यादा,
खेलो पर पढ़ो ज्यादा,
आप सफल होंगे है वादा.

खाओ पर चबाओ ज्यादा,
रोइए कम हंसिये ज्यादा,
सोओ पर जगो ज्यादा,
आप स्वस्थ रहोगे है वादा.

मांगो कम से कम दो ज्यादा,
रूठो कम मनाओ ज्यादा,
आराम करो पर मेहनत ज्यादा,
स्वाभिमान बना रहेगा है वादा.

नफरत ना करे प्रेम हो ज़्यादा,
आज्ञा दो पर मानो ज्यादा,
गुस्सा कम पर समझो ज्यादा,
जीवन सुकून से गुजरेगा है वादा.

*****

लकड़ी उड़ चली

रचनाकार- श्रीमती रजनी शर्मा बस्तरिया रायपुर

lakdi

सुनो सुनो हुआ एक अजूबा,
सबको हो गया बड़ा अचंभा.

लकड़ी उड़ी बाबा रे बाबा,
कागज भी संग था सादा-सादा.

पहले लड़ते थे दोनो खूब ज्यादा,
नहीं निभाते थे वे अपना वादा.

समझाया किसी ने बन कर दादा,
साथ रहने में है सबका फायदा.

कागज जो था सादा-सादा,
लकड़ी कमची बन हुई आधा.

हवा ने भी डोर का साथ निभाया
बनी जब पतंग सबके मन भाया.

*****

शब्द बाण

रचनाकार- अशोक कुमार यादव मुंगेली

shbd_baan

शब्द ही तो बाण है जो कर दे किसी को घायल,
सुन किसी के शब्द को कोई हो जाता है कायल.
कह दे कोई ढाई अक्षर का शब्द हो जाता है प्यार,
शब्द ना मिले ना ही मन मिले तो होता है इंकार.
मधुर शब्दों से बन जाता है किसी का बिगड़े काम,
एक शब्द से ही जग में हो जाता है किसी का नाम.
शब्द जाल फैला कवि करता है कविता की रचना,
कल्पनाओं की उड़ान भर दिन में देखता है सपना.
शब्दों से ही शांति, धन, यश और मिलता है सम्मान,
शब्दों से ही द्वेष,युद्ध,सर्वनाश और होता है अपमान.
प्रकृति की आकर्षक शब्द ध्वनि मुग्ध करती भरपूर,
वृक्षों की कलियाँ खिल जाती है बीज होते हैं अंकुर.
शब्दों से ही नाटक,कहानी,गीत,संगीत और धुन बने,
शब्द ही काट खाता है शरीर को जब शब्द घुन लगे.
गूँज रही ओम शब्द ध्वनियाँ देव की सत्ता ब्रह्मांड में,
जन्म लेकर मर रहे मानव जले शब्द अग्निकांड में.

*****

भटके मानव

रचनाकार- प्रिया देवांगन 'प्रियू', राजिम

bhatka_manav

कैसा जमाना आ गया, करते नहीं सम्मान हैं.
नीचा दिखाने में तुले, लेने लगे अब जान हैं.
छोटे बड़े ना देखते, दुश्मन बने बैठे यहाँ.
ईश्वर स्वयं कहने लगे, मानव कि क्या पहचान है.

पापी बढ़े जग में यहाँ, सत राह को सब छोड़ते.
उपदेश देना जानते, वे ग्रंथ से मुँह मोड़ते.
ईर्ष्या भरे मन में जहाँ, गलती नहीं स्वीकारते.
भटके मनुज हर राह से, नाता सभी से तोड़ते.

हम एक माटी के बने, इक दूसरे से प्रीत है.
मधुरस भरे वाणी रहें, हर कदम में संगीत है.
है जन्म मानव का लिए, खेलें धरा की गोद में.
गर द्वेष मन से त्याग दें, प्रतिदिन हमारी जीत है.

*****

मैं रंग बिरंगी फुलवारी हूँ

रचनाकार- अशोक पटेल 'आशु ', शिवरीनारायण

mai_rang

मैं रंग-बिरंगी पुष्पों की फुलवारी हूँ
मै वसुधा को बनाती सुंदर प्यारी हूँ.

मैं नीत–नीत नूतन बहार लाती हूँ
मैं प्रकृति को पुष्पों से सजाती हूँ.

मैं हवा को सुरभित कर जाती हूँ
मैं सब के तन-मन को महकाती हूँ.

मैं तरुओं को हरा–भरा बनाती हूँ
मैं पुष्प–कली में रंग भर जाती हूँ.

मैं भ्रमर, तितलियों को लुभाती हूँ
मैं पंछी,कोयल को कुक लगवाती हूँ.

मैं मोर,पपीहरा को मोहित करती हूँ
मैं झूम-झुम, मस्त-मगन हो जाती हूँ.

मैं भोर में रवि का स्वागत करती हूँ
मैं सुरभित पुष्प का अर्पण करती हूँ.

*****

ऐ मौसम,क्यों डराते हो

रचनाकार- जीवन चन्द्राकर'लाल'', बालोद

ye_mausam

सुन ऐ काले काले बादल,
बिन मौसम क्यों आते हो.
छाते,रैन शूट सब अंदर हैं,
सहसा आके हमें भिगाते हो.
बेमौसम ये पानी कीचड़,
बिल्कुल नहीं सुहाता है.
नाक कान बहने लगता है,
तबियत बिगड़ जाता है.
हल्की सर्दी और खांसी से,
दिल अपना डर जाता है.
कोविड को सोचकर के,
तन मन सिहर जाता है.
मुश्किल से उबरे हैं उससे,
तुम क्यों और डराते हो.
बिन मौसम क्यों आते हो.

*****

दुनिया माने

रचनाकार- महेंद्र कुमार वर्मा, भोपाल

duniya_mane

मोटू भैया बड़े सयाने,
आते हरदम ख़ुशी लुटाने.

गरम समोसा,लड्डू,पेड़ा,
खाने के हैं वो दीवाने.

मोटू और मुटल्ला कहके,
सब देते हैं उनको ताने.

कभी नहीं वो दौड़ लगाते,
जब बोलो तो करें बहाने.

दस बच्चे एक साथ उठाते,
उनकी ताकत दुनिया माने.

*****

बस यही तो खूबसूरत खेल है

रचनाकार- किशन सनमुख़दास भावनानी, महाराष्ट्र

bas_yahi

दुख भी शरमा जाएगें
यह कैसा माहौल है
जियो अगर दुखों को खुशी से
जिंदगी में यह सबसे यह अनमोल है

कभी ढेरों खुशियां आती है
कभी गम आते बेमिसाल है
घबरा जाए तो चुनौतियां से
वह भी क्या इंसान है

जीना सिखा दे बुरे वक्त में
वही असल इम्तिहान है
इम्तिहानो से भरी जिंदगी यही
खूबसूरत मिसाल है

सिर्फ सुख या सिर्फ दुख ही
जीवन में यह सरासर बेमेल है
जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते रहें
बस यही तो खूबसूरत खेल है

जिंदगी सुखों और दुखों का
बहुत ही ख़ूबसूरत मेल है
जिंदगी में उतार-चढ़ाव
बस एक ख़ूबसूरत खेल है

जिस प्रकार दो पहियों से
पटरी पर दौड़ती रेल है
बस उतार-चढ़ाव जिंदगी के
खूबसूरत खेल है

*****

प्रकृति

रचनाकार- आशा उमेश पांडेय

prakriti

मखमली हरियाली.
लगे मन आली आली.
शैल गिरी की शोभा को.
सब ही निहारे है.

बादलों की ये छटाएं.
काली काली है घटाएं.
मन को लुभाती यह.
प्रकृति नजारे है.

हरा भरा ये नजारा.
लगता है अति प्यारा.
प्रकृति की गोद में तो.
खेलती बहारें है.

हृदय उमंग भरे.
जैसे बागों फूल झरे.
जीव-जगत सब ही.
प्रभु के सहारे है.

*****

गरमी

रचनाकार- कलेश्वर साहू , बिल्हा बिलासपुर

garmi

तातेतात गरमी लेके,
सुरुज भईया आथे.
कभू लकलक ले घाम,
त कभू झाँझ चलाथे.

तावा बरोबर भुइयाँ जरथे,
रुख-राई घलो सुखाथे.
थरथर थरथर पछीना बोहाय,
गरमी जउँहर जनाय.

ठंडा जिनिस जम्मो ल भाय,
गुल्फी, पेप्सी मन ल ललचाय.
रुख-राई के छाँव सुख देथे,
गरमी ले जम्मो ल बचाय.

पंखा, कुलर गरमी ले,
राहत कुछू देवाथे.
भनभन करथे मच्छर,
पीरा अड़बड़ पहुँचाथे.

तातेतात गरमी लेके,
सुरुज भईया आथे.
कभू लकलक ले घाम,
त कभू झाँझ चलाथे.

*****

वृक्ष

रचनाकार- नंदिनी राजपूत, कोरबा

vriksh

वृक्ष हमें देते प्राणवायु, जिससे बढ़ती जीवन आयु,
पथिको को आराम दिलाती, छाया इसकी खूब लुभाती.
शीतल हवा जब मंद- मंद चलती, मतवाला मन खुशी से है उमड़ती.

रंग बिरंगी फूल जब खिलती, लोगों को आकर्षित करती,
रस इसका चूसने को, मन भौंरा खुशी से झूमती.

मीठे फल जब मुँह में घुलती, बुद्धि, बल तन को मिलती.
वनौषधि ने ऐसी जादू चलाई, त्रेता युग में लक्ष्मण की जान बचाई.

प्रदूषण जिससे हारी है, शुद्ध वायु लाभकारी है.
इसे ना काटो तुम,ये बहुत परोपकारी है.


*****

भारत अब फिर बनेगा,सोने की खान

रचनाकार- किशन सनमुखदास भावनानी, महाराष्ट्र

bharat

भारत देश है बुद्धिजीवीयों प्रबुद्ध नागरिकों की खान
कोरोना वैक्सीन बना कर,दी नई पहचान
कोरोनावारियर्स बनकर उभरे भारत की शान
अब फिर बनेगा,भारत सोने की खान

भारत देश महान, मेरी आन बान शान
धर्मनिरपेक्षता हैं, भारत की पहचान
हर धर्म त्यौहार संस्कृति का, भारत में सम्मान
अनेकता में एकता, हैं भारत विश्व में बलवान

आत्मनिर्भर भारत, बनेगा हर क्षेत्र की जान
हर नागरिक को डालना होगा, इस सोच में जान
सोच में ही छुपा है, कुछ कर गुजरने का ज्ञान
भारत देश महान, मेरी आन बान शान-3

*****

पेड़

रचनाकार- गौरीशंकर वैश्य विनम्र, लखनऊ

ped01

मानव से भी है बड़ा पेड़.
कबसे धरती पर खड़ा पेड़.

अपना अस्तित्व बचाने को
तूफानों से भी लड़ा पेड़.

मोहिनी प्रकृति के अंचल पर
चित्र के सदृश है जड़ा पेड़.

मुल्ला - पंडित सब भूल गए
पर आदिधर्म पर अड़ा पेड़.

सह कड़ी धूप, दी सुख - छाया
आई पतझड़ ऋतु, झड़ा पेड़.

देने को प्राणवायु निर्मल
पी रहा प्रदूषण, सड़ा पेड़.

मेघों से जल बरसाने को
बन गया प्रेम का धड़ा पेड़.

चिड़ियाँ, गिलहरियाँ शंकित थीं
जब लकड़हारे ने तड़ा पेड़.

*****

रंग

रचनाकार- श्रीमती सुचित्रा सामंत सिंह, सेजेस जगदलपुर

rang

रंगों से खेलना बहुत हो सुहावना लगता है
रंगों के मिश्रण से जीवन चमन सा लगता है,
शायद विधाता ने यही सोच, धरा को रंगो से रंगा है.
आसमानी रंगों से आसमान को रंगा.
ऊँचे पर्वतों को स्वेत हिम खण्डों से ढका.
नीचे धरा हरे रंगो से रंगा
चहुओर हरियाली है, जीवन में खुशहाली हम अपनी खुशहाली बनाए रखे
इस हरे रंग को ह्रदय में बसाए रखे

चमचमाती चाँदी की परत से निर बह रही हैं.
शांत सरल सादगी भरी, जीवन की राह दिखा रही है चलो शांत भाव से जीवन व्यतित करें.
इस स्वेत रंग को हृदय में बसाए रखे.
नीले, पीले, हरे, गुलाबी रंगों से सजे वन उपवन.
धरा के हर कोनों को विधाता ने निखारा, सजाया है.

रंगों में निहित हैं खुशियों का भण्डार,
चलो समेटे सारे रंगों को, बिखेरे खुशियाँ अपार.

*****

कभी न छोड़े काम अधूरे

रचनाकार- बलदाऊ राम साहू, दुर्ग

kabhi_na

उत्तम साँचे में ही ढलना
सच्ची राह पकड़कर चलना.

आपस में हो नहीं लड़ाई
परहित श्रेष्ठ धर्म है भाई.

मन लगाकर काम जो करता
वही निरंतर आगे बढ़ता.

करना सबकी सदा भलाई
लेकिन कभी न करें बुराई.

कभी न छोड़े काम अधूरे
करना अपना सपने पूरे.

द्वेष न रखना मन में अपने
वरना खंडित होंगै सपने.

लालच में जो फँस जाता है
जीवन भर वह पछताता है.

*****

घर

रचनाकार- बलदाऊ राम साहू, दुर्ग

ghar

छोटा-सा प्यारा मेरा घर
रोप रखें हैं पौधे छत पर.

जिस पर भौरें आते हैं
गुनगुन-गुन गीत सुनाते हैं.

सुबह-सुबह तितली आती है
फूलों के सँग बतियाती है.

है वहाँ एक छोटा आँगन
प्यारा है लगता मनभावन.

दादा - दादी जहाँ बैठकर
प्यार लुटाते हैं हम सब पर.

मम्मी-पापा भी आते है
हँसते हैं, सब मुस्काते हैं.

*****

पानी का मूल्य और मानव को समझना है

रचनाकार- किशन सनमुखदास भावनानी, महाराष्ट्र

paani_ka_mulya

पानी बचाने की ज़वाबदेही निभाना है
पानी का मूल्य हर मानव को समझाना है
पानी को अहम दुर्लभ मानकर
अपव्यय करने से बचाना है

पानी के स्त्रोतों की सुरक्षा स्वच्छता अपनाने
के लिए जी जान से ध्यान लगाना है
पानी बचाओ जीवन बचाओ
यह फॉर्मूला मूल मंत्र के रूप में अपनाना है

पानी बचाने की ज़वाबदेही निभाना है
हर मानव को ज़ल संरक्षण संचयन अपनाकर
पानी बचाकर जनजागृति लाना है
अगली पीढ़ियों के प्रति ज़वाबदारी निभाना है

बिना पानी ज़िन्दगी का दर्द क्या होता है
पानी अपव्यय वालों तक पहुंचाना है
पानी का उपयोग अब हमें
प्रसाद की तरह करना है.

*****

गौरेया

रचनाकार- अनिता चन्द्राकर, दुर्ग

gaureya

नन्ही गौरेया कहाँ चली.
उड़ती फिरती हो गली गली.

मेरे आँगन में आओ ना.
इधर उधर मत जाओ ना.

भूख लगी तो मुझे बताओ.
पीयो पानी दाना खाओ.

चिड़िया रानी आओ ना.
चीं चीं चीं चीं गाओ ना.

*****

पतंग

रचनाकार- धारणी, पहंडोर

patang

भर दे जो मन में खुशियां
करे बच्चो से प्यार
प्यारी सी चीज है वो
गगन में पतंगों की बहार

जिन्हे देख के मन में
उठ जाए ये विचार
काश उनके जैसे
लेले रंगो का आकार

कितने प्यारे लगते
जब उड़ते ये आकाश में
तरह तरह के मुंह ये बनाते
कितने रंगो के साथ में

न जाने क्यों बच्चो के ये
मन को है भा जाते
रंग बिरंगे रंगो से
बच्चो संग उड़ जाते

सारे गलियों में जा करके
खुब उधम है मचाते हम
सब संग हम तो पेंच लड़कर
दिखा देते न किसी से कम

*****

बिटिया रानी जिज्ञासा

रचनाकार- डिजेन्द्र कुर्रे 'कोहिनूर'

bitiya

कोहिनूर और रूपलता को, प्राणों से भी प्यारी है.
जिज्ञासा बिटिया ही अपने,घर की राज दुलारी है.
घर में बड़े सयानों जैसे, गहरी बातें करती हो.
अपनी तुतली प्रिय बोली से,हम सबका मन हरती हो.
इस बिटिया के ही कारण तो,सुख का परम विधान है.
रोज चहकना बुलबुल-सी, जिज्ञासा की पहचान है.

पुण्य तुम्हारा जन्मदिवस यह, खुशियाँ लेकर आई है.
सदा सुखी रहना बिटिया तुम, तुमको बहुत बधाई है.
बिटिया का जीवन खुशियों के धन से मालामाल रहे.
सुख से बीते जन्म तुम्हारा, उम्र हजारों साल रहे.
जिनके घर बिटिया होती है, जग में वही महान है.
रोज चहकना बुलबुल-सी, जिज्ञासा की पहचान है.

परियों सी सुंदर मुखड़े पर, मधुरिम-सी मुस्कान है.
रोज चहकना बुलबुल-सी, जिज्ञासा की पहचान है.

*****

स्कूली यादें

रचनाकार- सागर कुशवाहा, स्वामी आत्मानंद तारबहार

skuli_yaade

माला से सजी मोतियों की तरह,
सज गई है यादें सभी कि,
बस गई है यादें सभी की,
संगीत के स्वरों की तरह,
शुर फिरौती हैं यादें सभी की,
कक्षा की वह मीठी सी यादें,
मस्ती में घूली सी है यादें,
दोस्तों के साथ बिताए हुए पल,
खट्टी मीठी सी बातें,
एक दूसरों की नोकझोंक की यादें,
दोस्ती और दुश्मनी की यादें,
फूलों की गुंजन सी सजी,
सुंदर से फूल जैसी यादें,
पलकों के सितारों में सजा कर
ले जाएंगे सभी की यादें,
बढ़ेंगे जिंदगी में आगे,
करेंगे स्कूल की ही बातें,
मिलना बिछड़ना लगा रहेगा,
फिर भी मुस्कुराएंगे यारों,
बंद करके खुशियों का पिटारा,
रख लेंगे यादें सभी की,
गुनगुनाती है जैसे हवाएं,
गुनगुन आएंगे दोस्तों यादें तुम्हारी.

*****

माँ

रचनाकार- गरिमा बरेठ, सातवीं, स्वामी आत्मानंद तारबहार

maa

एक माँ ही ऐसा शब्द है,
जो पूरी दुनिया में अजेय है.
सारे दुखों को, हर लेती है माँ,
मेरी संसार है माँ.
मेरी शक्ति है माँ,
मेरी भगवान है माँ.
सारे दुखों को सहती है माँ,
पर भी कुछ ना कहती है माँ.
बच्चों की देख-रेख करती है माँ,
पर खुद को भूल जाती है माँ.
माँ शब्द सत्य हैं ,माँ शब्द अनंत है.
माँ अनादि है, माँ ही भगवंत है.
माँ ही ममता माई , माँ ही भगवान है.
मैं कहती माँ जब होगा सर पर तेरा साया,
दुख भी सुख सा ही बीतेगा.
माँ से बड़ा ना कोई इस दुनिया में,
माँ देख नहीं सकती बच्चों की दुख इस दुनिया में.

*****

बंदर करने चला शादी

रचनाकार- बद्री प्रसाद वर्मा अनजान

bandar

बंदर करने चला शादी
धूमधाम से भाई.
एक बंदरिया से उसको
प्रेम हो गया भाई.

बन कर दुल्हा बंदर देखो
बग्गी पर बैठ कर आया.
जंगल के सभी जानवरों को
अपने बारात में लाया.

बन ठन कर बंदरिया
बंदर के सामने आई.
बंदर राजा को उसने
जयमाला देखो पहनाई.

पंडित बन कर भालू ने
बंदर का शादी करवाया.
बंदर और बंदरिया से
सात फेरे लगवाया.

बन कर दुल्हन बंदरिया
बंदर के घर आई.
बंदर और बंदरिया को
सबने दी खूब बधाई.

*****

हमको बस पढ़ना है

रचनाकार- बद्री प्रसाद वर्मा अनजान

hamko

जीवन में कुछ बनना है तो
हमको बस पढ़ना है.
अपने लक्ष्य की ओर
आगे बस बढ़ना है.

शिक्षा का जीवन में
महत्व हमें समझना है.
कुछ भी हो जाए
हमको बस पढ़ना है.

पढ़ लिख कर हमको
जीवन में कुछ करना है.
बन कर बड़ा अधिकारी
अपना नाम करना है.

शिक्षा से जीवन की
हर अभिलाषा पुरी करना है.
पढ़ लिख कर हमको भी
अपना नाम रौशन करना है.

*****

जीत-जीत सोच

रचनाकार- अशोक कुमार यादव, मुंगेली

jeet

जीत-जीत सोच तू जीत जायेगा.
हार से कभी न फिर घबरायेगा.
अकेला चल राह में कदमों को बढ़ा,
एक दिन तेरा ये मेहनत रंग लायेगा.

कुरुक्षेत्र के मैदान में जंग है जारी.
जी जान लगा अपनी कर तैयारी.
धनुर्धारी अर्जुन बन संशय में न घिर,
कृष्ण की तरह दिखा विराट अवतारी.

मंजिल की आंखों में पहले आंखें तो मिला.
लक्ष्य पाने मनबाग में कुसुम तो खिला.
नित कर्म ही तेरा भाग्य है वीर मनुज,
रुकना नहीं चाहिए अभ्यास का सिलसिला.

आयेंगी चुनौतियां तेरी लेने परीक्षा.
दृढ़ पर्वत के समान खड़ा कर प्रतीक्षा.
साहस भरके मन में सामना तो कर,
मिलेगी सफलता पूरी होगी हर इच्छा.

*****

सब विषयों में मेरिट पाई

रचनाकार- राजेंद्र श्रीवास्तव, विदिशा

sabhi

लेकर कलम और कम्पास
मन में उमंग और विश्वास.
नहीं परीक्षा का कोई भय
रुचिता पहुँची विद्यालय.

पढ़ने में है उसे लगन
करती वह नियमित अध्ययन.
प्रश्नपत्र लगे उसे सरल
किया सभी प्रश्नों को हल.

पेपर सभी बनाये ठीक
उत्तर लिखे सही-सटीक.
लेखन भी उसका सुंदर
मोती जैसे चमकें अक्षर.

मिला परीक्षा का परिणाम
सबसे आगे उसका नाम.
सब बिषयों में मेरिट पाई
देते उसको सभी  बधाई 

*****

पर्यावरण

रचनाकार- श्रेया गुप्ता, रायपुर

paryavaran

पर्यावरण एक साझी संपदा है
अब पूरे विश्व ने ठाना है.

हमारी इस पृथ्वी में
अनेकों प्रकार के
वन वायु जल
रंग-बिरंगे पशु पक्षी
लेकिन अपने
स्वार्थ के लिए
इन पेड़ों को
करते जा रहे हैं नष्ट.

इसे रोकना हर मनुष्य की
जिम्मेदारी है
नहीं तो पीढ़ी दर पीढ़ी की
होनी निश्चित बर्बादी है.

यदि आप करते हो पेड़ों पर नष्ट
तो सांस लेने में होगा आपको कष्ट.

हरा भरा वातावरण हर व्यक्ति को बनाना है,
चलो फिर नियमित रूप से इसे आकार देने के लिए थोड़ा सा कष्ट उठाना है.

*****

पोखर सा रहना सीखें

रचनाकार- प्रिया देवांगन 'प्रियू', राजिम

pokhar

मनमोहक है ताल तलैया,
नाचे मेंढक ताता थैया.
साँप केचुआ मछली रानी,
साथ सभी रहते हैं पानी.

बीच ताल में कमल विराजे,
पंखुड़ियों से पोखर साजे.
पात-पात जल बूंँदें ठहरे.
मोती बन कर देते पहरे.

बच्चे बूढ़े सभी नहाते,
तैर-तैर आनंद उठाते.
सूर्य किरण की पड़ती लाली,
लगे स्वर्ण की है ये प्याली.

वृक्ष लगाते यहाँ किनारे,
उनमें बैठे पक्षी सारे.
चींव-चींव कर शोर मचाते,
पीकर जल को प्यास बुझाते.

पोखर सा तुम रहना सीखो,
मीठी बातें कहना सीखो.
बढ़े एकता भाईचारा,
एक रहे परिवार हमारा.

*****

नन्हीं सी आशा

रचनाकार- सीमा यादव

nanhi

जब मन में छा जाते हैं उदासी के बादल,
तब अंतःपुर से आती है नन्हीं सी आशा.

मन के हजारों सवालों को पढ़कर,
सही राह दिखाती है नन्हीं सी आशा.

मन के गहन भीतर में जाकर,
सारी वेदना पढ़ जाती है नन्हीं सी आशा.

मन को टूटा हुआ जानकर,
अंतर से तीव्र वेदना पाती है नन्हीं सी आशा.

तब मन को अनेकों तर्क -वितर्क से,
सच्चा साथी बन समझाती है नन्हीं सी आशा.

मन के सारे दुःख, संताप व कष्टों का,
क्षण भर में निदान समझाती है नन्हीं सी आशा.

आखिर में मन के सारे अँधियारे कोने में,
उजाले की जगमगाहट पाती है नन्हीं सी आशा.

*****

मैं मैं का विकार अज्ञान का ढारा है

रचनाकार- किशन सनमुख़दास भावनानी, महाराष्ट्र

mai_mai

नम्रता गहना ज्ञान का सहारा है
ज्ञानी को अज्ञानीं से भी ज्ञान का
गुण लेना गुणवत्ता का सहारा है
मैं मैं का विकार अज्ञान का ढारा है.

बुजुर्गों ने कहा यह जीवन का सहारा है
सामने वाले से कहो तुम अज्ञानी नहीं हो
मैं ज्ञानी नहीं हूं जीत पल तुम्हारा है
नम्र बनके रहो खुशहाल पल तुम्हारा है.

बड़े बुजुर्गों के जीवन का हमें अटूट सहारा है
बड़े बुजुर्गों ने अहंकार पर तीर मारा है
कहावतों में ज्ञान बहुत सारा है
नीवां होके ग्रहण करो ज्ञान तुम्हारा है.

*****

नाव

रचनाकार- नरेश अग्रवाल, झारखंड

naav

पेड़ को काटकर
नाव बनाई गयी
उसी से हम नदी पार कर रहे

अब इसे कोई पेड़ नहीं कहता
डाल भी नहीं कहता
न जड़, न पत्तियां
सभी केवल नाव को पहचानते हैं
जो पानी में डूबी रहती हर पल
लेकिन किसी को डूबने नहीं देती

रात होते ही
गुलामी की रस्सी से बांध दी जाती
पड़ी रहती है किनारे पर

सितारे हंसते हैं इस पर
चिड़िया चोंच मारती है
पूछती है कहां है जगह
घोसला बनाने के लिए

निरुत्तर नाव सुबह फिर चल पड़ती है
अपनी सूनी देह लिए
फिर से अपने काम पर
भले इस पर पत्ते नहीं
लेकिन यह पेड़ ही तो है!

*****

मेरी मृत्यु के बाद

रचनाकार- नरेश अग्रवाल, झारखंड

meri_mrityu

हजारों सालों से
हमारा कब्जा इस जमीन पर
पुरखे दर पुरखे
अनाज उपजाते रहे, भूख मिटाते रहे
हर पीढ़ी ने चखा इसका स्वाद
इसके स्वाद में कभी कोई कमी नहीं आई.

अब पढ़ा-लिखा बेटा थक चुका
कहता है बहुत हुआ
अब यह किसानी बंद करो
इस जमीन पर विशाल इमारत बनाएंगे
जिसे बेच देंगे शहरियों को
अब यहां धूल नहीं उड़ेगी, गड्ढे नहीं दिखेंगे
सबकुछ सुंदर हो जाएगा.

इस बीमार अवस्था में
कैसे उसका प्रतिरोध करूं
हार कर हां कह देता हूं
एक वसीयत लिखता हूं
यह सब होगा मेरी मृत्यु के बाद!

*****

याचना

रचनाकार- नरेश अग्रवाल, झारखंड

yaachna

आप बुद्ध हैं
इसलिए आपके सीने में
बड़ा सा दिल है
सभी से प्यार करने वाला.

कल जब आपके पास था
मैंने महसूस किया
लौटने पर भी लगा
जैसे अभी भी आपके साथ हूं .

हर आदमी जो आपसे मिलता होगा
साथ ले जाता होगा आपका दिल
फिर भी यह दिल छोटा नहीं होता
विस्तार लेता रहता है हर दिन.

मैं आज फिर आया हूं
इस बार थोड़ा सा बड़ा दिल मांगने
कि इस प्रेममय दिल से
हर किसी का दिल जीत सकूं .

*****

कहां कोई रोक पाता

रचनाकार- नरेश अग्रवाल, झारखंड

kaha_koi

पेड़ से बहुत सारे पत्ते टूटे
टूट कर सूख गए
अब हवा की तरह उड़ रहे
धूल की तरह बैठ रहे
जूते उन्हें कुचल रहे
चूर चूर कर रहे
अब इतना छोटा आकार
मिट्टी और इनमें कोई फर्क नहीं

देखता हूं पेड़ की ओर
अभी भी बहुत सारे पत्ते हरे-भरे
पतंग की तरह उड़ते
मौसम के गीत गाते हुए

जो पत्ते दब चुके पांव से
कुचले जा चुके लोगों की तरह
कभी सिर नहीं उठाएंगे
सब कुछ बिना चाहे हो रहा
झड़ना, गिरना, मिट जाना
कहां कोई रोक पाता

हां कहां कोई रोक पाता
पेड़ों में नए पत्ते आना भी!

*****

अक्षर ज्ञान

रचनाकार- श्रीमती रजनी शर्मा बस्तरिया रायपुर

akshar

तोर मोर नाव ला संगी
लिखे बर जल्दी सीखबो रे

अ आ इ ई के संगे- संगे
पढ़े-लिखे बर सीखबो रे

चिखला माटी रेती खेत में
काड़ी के कलम बनाबो रे

ओमा उकेर के अक्षर ला
भारत ला साक्षर बनाबो रे

पट्टी बस्ताआऊ कागद के संगे
लईका ला स्कूल पठोबो रे.

अक्षर ज्ञान ला सीख के भईया
साक्षर हमहू कहिलाबो रे.

*****

एकता अखंडता भाईचारा दिखाना है

रचनाकार- किशन सनमुख़दास भावनानी, महाराष्ट्र

ek_akhnadta

एकता अखंडता भाईचारा दिखाना है
यह जरूर होगा पर
इसकी पहली सीढ़ी
अपराध को ह्रदय से निकालना है

इसानियत को जाहिर कर
स्वार्थ को मिटाना है
बस यह बातें दिल में धर
एक नया भारत बनाना है

सरकार कानून सब साथ देंगे
बस हमें कदम बढ़ाना है
हम जनता सबके मालिक हैं
यह करके दिखाना है

कलयुग से अब सतयुग हो
ऐसी चाहना है
हम सब एक हो ऐसा ठाने
तो ऐसा युग जरूर आना है-3

पूरी तरह अपराध मुक्त भारत बने
ऐसी चाहना है
भारत फिर सोने की चिड़िया हो
ऐसी भावना है

सबसे पहले खुद को
इस सोच में ढलाना हैं
फिर दूसरों को प्रेरित कर
जिम्मेदारी उठाना है

ठान ले अगर मन में
फिर सब कुछ वैसा ही होना है
हर नागरिक को परिवार समझ
दुख दर्द में हाथ बटाना है

इस सोच में सफल हों
यह जवाबदारी उठाना है
मन में संकल्प कर
इस दिशा में कदम बढ़ाना है

पूरी तरह अपराध मुक्त भारत बने
ऐसी चाहना है
भारत फिर सोने की चिड़िया हो
ऐसी भावना है

*****

हाइकु

रचनाकार- प्रदीप कुमार दाश 'दीपक', SARANGARH

haaiku

दहक रहे
कुसुमित पलाश
मुस्करा रहे.

गुच्छे में सजे
टप टप महुआ
टपक रहे.

खड़े सेमल
आगंतुक बने हैं
स्वागत करे.

अधर चूमे
फूलों को फुसलाने
भँवरा आये.

फ़ाग जो आये
कोयल कूक रही
आम बौराये.

वसंतोत्सव
गोरी खेलती होरी
उल्लास छाये.

झूठा जगत
मिलते कहाँ अब
सच्चे ग्राहक.

युद्ध रुकेगा
शिकार कर देखो
महत्वाकांक्षा.

विक्षिप्त मन
युद्ध की जरुरत
पागलपन.

रुकेगा युद्ध
आसान नहीं होता
बनना बुद्ध.

*****

दस्तक गर्मी की

रचनाकार- नलिन खोईवाल, इंदौर

dastak

गर्मी ने दी दस्तक
जाड़े ने दौड़ लगाई
झटपट अंदर चल दी
ये ऊनी शाल रजाई.

पसीने से हुए तर
दिनकर जब दिखाऍं रंग
पादप पंछी नदिया
गर्मी से सभी हैं तंग.

छुट्टियाँ बिताएँगे
ननिहाल में हरेक साल
जब खेलेंगे हिम से
दिखेंगे तभी श्वेत बाल.

ना टीवी मोबाइल
खेलते हम डिब्बा-डोल
दौड़, खो-खो, घुमंतू
ये दुनिया है गोल-गोल.

*****

सेहत का राजा टमाटर

रचनाकार- नलिन खोईवाल, इंदौर

sehat

खाते जो हैं टमाटर लाल
हो जाते उनके लाल गाल
और मसालों के लज्जत से
बन जाती तड़का संग दाल.

है विटामिन इसमें भरपूर
और कैल्शियम भी बहुत प्रचुर
तन को ये बलवान बनाएँ
निर्बलता करें हमसे दूर.

बच्चे-बूढ़े सबको भाएँ
इम्युनिटी को बहुत बढ़ाएँ
पाचन शक्ति को ये सुधारे
सेहत का राजा कहलाएँ.

विविध ब्यंजन इसके बनाएँ
राजा-रंक सब इसे खाएँ
सेव टमाटर सब्जी खा कर
चेहरे सबके खिल-खिल जाएँ.

है सर पर इसके हरा ताज
गृहिणी के दिल पर करें राज
और इसके बिना न चलें हैं
रसोई का कोई भी काज.

*****

क्यों ना आती चिड़िया

रचनाकार- नलिन खोईवाल, इंदौर

kyu

दूर गगन से आती चिड़िया,
कौन वतन को जाती चिड़िया.

आँधी, तूफ़ाँ या हो बारिश,
मुश्किल से ना डरती चिड़िया.

जल में छप-छप खेले चिड़िया,
जल जीवन बतलाती चिड़िया.

नीम तले जब चूँ-चूँ करती,
मीठे गीत सुनाती चिड़िया.

अनुपम , सपनिल नन्ही-नन्ही,
कितनी प्यारी लगती चिड़िया.

सूना-सूना है घर-आँगन,
अब घर क्यों ना आती चिड़िया.

कब से नजरें ढूंढ रही है,
देख नलिन वो आती चिड़िया.

*****

किताबें हैं वरदान

रचनाकार- नलिन खोईवाल, इंदौर

kitaabe

पुस्तक में ज्ञान-विज्ञान
इनसे बनते सब विधान.
पुस्तक से मिलें हैं ज्ञान
पुस्तक में सारा जहान.

पढ़-लिखकर बढ़े हैं मान
बढ़ती है जगत में शान.
बांटने से बढ़ता ज्ञान
विद्या सबसे बड़ा दान.

पुस्तक से मिलें सम्मान
बनाती अच्छा इंसान.
हर एक रोग का निदान
हर मुश्किल का समाधान.

पुस्तकें हैं सर का ताज
दुनिया पर करें हैं राज.
दूर करें हैं हर मुश्किल
निश्चित मिलती हैं मंजिल.

सपनों का यह आसमान
पूरे करें सब अरमान.
बहुत रखें हमारा ध्यान
किताबें तो हैं वरदान.

राह हमारी तकती है
अपनी कुछ ना कहती है.
बीज अमन के बोती है
पर तन्हा ये रोती है.

समझो इनकी लाचारी
कैद रहती उम्र सारी
एटम बम पर है भारी
पुस्तकें दोस्त हमारी.

*****

मेरा गाँव सबसे प्यारा है

रचनाकार- अशोक पटेल 'आशु ', शिवरीनारायण

mera_gaon

मेरा गाँव सबसे प्यारा है
जहाँ सुकून भरा नजारा है.

यहाँ चौंक और चौपालें हैं
जहाँ बरगद,वृक्षों की डंगालें हैं.

यहाँ सुंदर हवाएँ बहती है
जहाँ पंछियाँ खूब चहकती हैं.

यहाँ नित हरियाली रहती है
जहाँ लोगों में खुशहाली होती है.

यहाँ खेतों में फसल लहराते हैं
जहाँ माटी पुत्र हल को चलाते हैं.

यहाँ स्वच्छ सरोवर दिखते हैं
जहाँ सुंदर फुल कमल खिलते हैं.

यहाँ सुर-सरिता भी बहती है
जहाँ हम सबकी प्यास बुझती है.

*****

आओ-आओ प्यारे बच्चों

रचनाकार- अशोक पटेल 'आशु', शिवरीनारायण

aao_aao

आओ-आओ प्यारे बच्चों
चलो घूमने-फिरने जाएंगे
छुटियाँ अब तो शुरु हुई
चलों आनंद खूब मनायेंगे.

छुट्टी के संग-संग गर्मी आई
आइसक्रीम भी खूब खाएंगे
चौंक-चौपाटी गार्डन जाकर
झुला खूब हम झूल आएंगे.

रंग-बिरंगे ठंडे बर्फ के गोले
चलो चुस्कियाँ खूब लगाएंगे
फिर खाएंगे चाट-कचौड़ियाँ
फुलकियाँ भी खूब खाएंगे.

*****

ग्रीष्म ऋतू आई है

रचनाकार- अशोक पटेल 'आशु', शिवरीनारायण

dastak

ग्रीष्म ऋतू देखो आई है
गर्मी उमस बहुत छाई है
सूरज ने अगन बरसाई है
धूप ने भी जलन बढ़ाई है.

गर्मी से सब हलाक़ान हैं
जीव जन्तु सब परेशान हैं
पेड़-पौधे लगते बेजान हैं
तपने लगा सारा जहान है.

ताल-तलैया रेगिस्थान है
पनघट नदियाँ सुनसान है
पगडंडियाँ सारी विरान है
तपने लगा धरा आसमाँ है.

*****

चलो करें पढ़ाई अब

रचनाकार- अशोक पटेल 'आशु', शिवरीनारायण

chalo_kare

चलो करें पढ़ाई अब तो
परीक्षा हमारी आई है
घूमना अब तो बंद करें
समय सारिणी आई है.

ध्यान लगाके करें पढ़ाई
फैसले की बारी आई है
चुनौती अब स्वीकार करो
लड़ने की बारी आई है.

न डरेंगे हम, न हटेंगे हम
डटकर मुकाबला करेंगे
चाहे जैसा भी प्रश्न आए
उत्तर लिखकर ही मानेंगे.

*****

मैं परिंदा हूँ

रचनाकार- अशोक पटेल 'आशु ', शिवरीनारायण

main_parinda

मैं परिंदा हूँ
उड़ता हूँ स्वछंद.
निर्भय होकर
उड़ता हूँ आसमान
मेरे मन में नही
कोई अंतरद्वंद्व.
मेरी कोई सिमाएं नहीं
सिमाएं, हैं मेरी अनंत.
ये आसमान ये धरती
और सारे क्षिती दीगंत.
ये चमन और हरियाली
जो लगाती है बड़ी निराली.
ये इठलाते फुल-कलियाँ
और झूमते तरु की डालियाँ.
इन सब में है मेरा बसेरा
बेझिझक लगाता हूँ मै फेरा.
सिमाओं का नही बंटवारा
नफरतों का नहीं कोई मारा.
यहाँ अमन है, चैन है, प्यार है
इंसानों से जुदा परिंदा है प्यारा.

*****

पेड़

रचनाकार- आशा उमेश पांडेय, सरगुजा

ped01

पेड़ों का रखना सब ध्यान,
देना सबको तुम यह ज्ञान.
पेड़ हमारे जीवन दाता,
तभी तो सबके मन को भाता.

शुद्ध हवा जब इनसे मिलती,
सांसें तभी तो है खिलती.
जन्मदिवस पर लेना संकल्प,
'पौध लगाओ'का रखो विकल्प.

नित्य सुबह तुम पानी देना,
उनकी सेवा खुद ही करना.
पेड़ बड़े जब हो जायेंगे,
फल उसका हम मिल खायेंगे.

*****

तितली

रचनाकार- डॉ अमृता शुक्ला

titli

तितली रानी तितली रानी,
बगिया की तुम हो महरानी.
रंग-बिरंगे पंख तुम्हारे,
देख उन्हें होती हैरानी.

पवन संग उडती फिरती हो,
फूल-फूल का रस पीती हो.
अगर पकड़ना चाहे तुमको,
झट से नभ में जा छिपती हो.

छोटी हो पर बडी सयानी .
ईश्वर की तुम सुंदर रचना,
अपने पंख बचा कर रखना.
भंवरा काला गुन-गुन करता,

तुम को तो चुप रह कर उड़ना.
देख तुम्हें सब खुश हो जाते,
जैसे हो बारिश का पानी.

*****

सवेरा

रचनाकार- डॉ अमृता शुक्ला

savera

पूरब की खिड़की से झांका,
लाल लाल सूरज का गोला.
हुआ सवेरा आंखे खोलो,
चिड़िया बोली मुर्गा बोला.

सवेरा हुआ अब तुम जागो,
बिस्तर छोडो आलस त्यागो.
मुंह धोकर स्नान करो,
भगवान का ध्यान करो.

दूध पियो करो जलपान,
पढ़ाई में लगाओ ध्यान.
सही समय पर आना जाना,
कभी न व्यर्थ समय गंवाना.

*****

देश का तिरंगा तुझे सलाम

रचनाकार- कु मीना साहू, धमतरी

desh

ऐ मेरे देश के तिरंगे तुझे सलाम
तेरी आन, बान,शान को सलाम
तुझमें बसी १४० करोड़ जनता को सलाम
तेरे 28 राज्य की हर भाषा को सलाम
तेरी दया, धर्म और उदारता को सलाम.

आज़ादी में कुर्बान भगत सिंह को सलाम
चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे को सलाम
बॉर्डर पर शहीद हुए वीर जवानों को सलाम
सीना तान खड़े हुए सैनिकों को सलाम
जल, थल, वायु सेना को सलाम.

तेरी मिट्टी की खुशबू को सलाम
तेरी फसलों की हरियाली को सलाम
तेरे वनों की गहनता को सलाम
हिमालय पर्वत की सुंदरता को सलाम
तेरी नदियों की पवित्रता को सलाम

तेरे साथ अजूबों को सलाम
अलग-अलग धर्म के पुजारियों को सलाम
तेरे आंचल में जन्में राम सीता को सलाम
तेरी गोद में खेलने वाले राधा-कृष्णा को सलाम
ऐ मेरे देश का तिरंगा तुझे सलाम.

*****

क्यों नहीं जला करते चिराग अंधेरों में

रचनाकार- रेश्मा साहू 'झाँसी', कक्षा 12 वीं शास उच्च.माध्य.विद्यालय करेली, धमतरी

kyu_nahi

क्यों नहीं जला करते चिराग अंधेरों में
चिराग अंधेरों में जलाया जाए तो अच्छा है

बेघर सा उड़ रहें ये मायूस पंछियाँ
इसके लिए घोंसला बनाया जाए तो अच्छा है

मुस्कुराते फूल भी मुरझाने लगें हैं
ये नन्ही कलियों को हँसाया जाए तो अच्छा है

मुसाफ़िरों को डराती है राहें अंधेरी
सभी बेखौफ हो राह से गुजर जाए तो अच्छा है

कदम जलने लगे हैं धूप की दहशत से
इन राहों में दरख़्त लगाया जाए तो अच्छा है

*****

बाबू जी

रचनाकार- जितेन्द्र सुकुमार 'साहिर'

babu

सब पर अपना प्यार‌ लुटाते बाबू जी
घर का सारा बोझ उठाते बाबू‌ जी

माँ तो कभी बन भाई, बहना औ दीदी
कितने ही किरदार निभाते बाबू जी

हम तक कोई ऑंच नहीं आने देते
हर उलझन से, खुद लड़ जाते बाबू जी

पूरा करने अपने बच्चों के सपने
दिन रात अपना खून जलाते‌ बाबू जी

बचपन में जीत सके सारे खेलों में
अपनी जीत को हार बनाते बाबू जी

जब भी लौट आते दफ़्तर से घर 'साहिर'
पहला निवाला हमको खिलाते बाबू जी

*****

नाना जी

रचनाकार- जितेन्द्र सुकुमार 'साहिर'

nana_ji

मुझसे जब भी मिलने आते नाना जी
अपने साथ खिलौने लाते नाना जी

चलते-चलते जब भी मैं थक जाता हूँ
कंधों पे मुझे बिठाते नाना जी

खेला करते साथ सदा साथी बनकर
मैं रूठा तो मुझे मनाते नाना जी

नींद नहीं आती है आंखों को अक्सर
लोरी गाकर रोज सुलाते नाना जी

कहते मुझसे अव्वल आना कक्षा में
बैठाकर हर शाम पढ़ाते नाना जी

*****

निंदिया रानी आओ न

रचनाकार- अशोक पटेल 'आशु ', शिवरीनारायण

nidiya

निंदिया रानी आओ ना
लल्ले को सुला जाओ ना
मीठी नींद दे जाओ ना
प्यारा सपना दिखलाओ ना
निंदिया रानी आओ ना.

परी बनके तुम आओ ना
आसमां की सैर कराओ ना
चाँद- तारों से मिलाओ ना
मामा-मौसी है ये बताओ ना
निंदिया रानी आओ ना.

स्वप्न लोक तुम ले जाओ ना
देव-अप्सरा से मिलाओ ना
सारी इच्छाएँ पुरी कराओ ना
सुंदर लोरी गीत सुनाओ ना
निंदिया रानी आओ ना.

*****

1 मई मजदूर दिवस

रचनाकार- श्रीमती युगेश्वरी साहू, बिलाईगढ़

1may

मैं एक मजदूर हूँ
मेहनत करने पर मजबूर हूँ
अपना खून पसीना खूब बहाता हूँ
कभी वक्त की मार पड़े तो
भूखा ही सो जाता हूँ.
कठिन समय में भी मैं
अपना ईमान नहीं खोता हूँ
भले ही सपनो के
आसमान में जीता हूँ.
अंधियारा है जीवन मेरा
उजाले से बहुत दूर हूँ.
मैं एक मजदूर हूँ
मेहनत करने पर मजबूर हूँ.
है मेरे भी ख़्वाब बहुत
मैं भी सपने सजाता हूँ
पर हालात के आगे बेबस होकर
कुछ कर नहीं पाता हूँ.
अमीर लोग कद्र नहीं करते
हम मजदूरों की
हमारी मेहनत से ही बन रहे
महल अमीरों की.
पक्का छत नहीं मेरा
झोपड़ी में रहने पर मजबूर हूँ.
मैं एक मजदूर हूँ
मेहनत करने पर मजबूर हूँ.

*****

चिड़िया रानी

रचनाकार- श्रीमती युगेश्वरी साहू, बिलाईगढ़

chidiya

चिड़िया रानी चिड़िया रानी
लगती हो तुम बड़ी सयानी
कोमल कोमल पंख तुम्हारे
लगते हैं सबको प्यारे
सुबह सुबह तुम आती हो
चूँ चूँ करके हमे जगाती हो
नील गगन में तुम उड़ती
उड़ानों से कभी न डरती
चुन चुन कर दाना लाती
अपने बच्चों को तुम खिलाती
जब भी कोई संकट आती
ची ची करके शोर मचाती
चिड़िया रानी चिड़िया रानी
लगती हो तुम बड़ी सयानी.

*****

मीठा आम

रचनाकार- अनिता मंदिलवार 'सपना', सरगुजा

mitha_aam

देखो कितना
सुंदर आम
फलों का राजा
मीठा आम
पीला पीला
रसीला आम
बच्चों को बहुत
भाता आम
पेड़ों में ये जब
लगा है रहता
दिखता कितना
मनभावन आम
दशहरी, लंगड़ा
मालदा, बीजू
आम्रपाली, चौसा
तोतापरी,बैगनफली
जाने कितने
इसके नाम
सब का स्वाद
अलग-अलग
ऐसा निराला है आम
पेड़ों पर पक्षी मंडराते
उनको भी है
भाता आम
सब है मिलकर
खाते आम
सबको बहुत पसंद
है ये आम !

*****

चिड़िया रानी

रचनाकार- अनिता मंदिलवार 'सपना', सरगुजा

chidiya

हर आँगन में
फुदकती रहती
चीं-चीं की आवाज
करती रहती
आपस में
बतियाती रहती
कभी इस डाल
कभी उस डाल पर
कभी मुनगे पर
कभी अमरूद पर
डाल-डाल
इतराती रहती
खग जाने
खग की ही भाषा
सच्ची है ये बात
जब इसको देखो तो
चलो उससे कुछ
दोस्ती कर लें
उसके लिए
आँगन में
पानी रख दें
कुछ भोजन के
दाने रख दें
चीं-चीं कर वह
आभार करेगी
अपनी खुशियाँ
व्यक्त करेगी
समझ लेना
उसने दोस्ती
कबूल कर ली.

*****

रसीले आम

रचनाकार- प्रीतम कुमार साहू, धमतरी

rasile_aam

पीले पीले रसीले आम
सबके मन को भाये आम.

बिन खाए कोई रह न पाए
सबका जी ललचाये आम.

चौसा, दशहरी,लंगड़ा आम
तरह तरह के हैं इनके नाम.

कुश,परी,प्रकाश,गीताली
सब मिले चूसे मीठे आम.

कच्चा आम पक्का आम
सबको खूब भाता आम.

जो खायेगा वो गायेगा
फलों का राजा कहलाता आम.

*****

गर्मी आई

रचनाकार- सुश्री मंजूलता प्रधान, कोरबा

garmi_aayi

गर्मी आई गर्मी आई
तेज धूप का गोला लाई
संदूक में डाले सबने गरम कपड़े
सूती कपड़े की अब बारी आई
गर्मी आई गर्मी आई
तेज धूप का गोला लाई

माँ बाजार से तरबूज लाई
मीठी कुल्फी मन को भाई
हाल सबकी बेहाल हो गयी
जूस लस्सी छाछ सबकी ढाल हो गयी
गर्मी आई गर्मी आई
तेज धूप का गोला लाई

गर्मी में कड़क धूप हैं छाँव नहीं
घर से निकले पाँव नहीं
पंखे कूलर बिना चैन नहीं
बिन बिजली के अब नींद नहीं.

*****

आखिर क्यों

रचनाकार- सृष्टी प्रजापति, सातवी, स्वामी आत्मानंद तारबहार बिलासपुर

aakhir_kyu

रात होते ही नींद क्यो आ जाती है?
सुबह होते ही नींद क्यो नही खुल पाती है?
स़्वादिष्ट व्यंजन देख के झटपट भूख लग जाती है.
किताबो को देख कर पढ़ने कि याद क्यो नही आती है?
धूप देखते ही झटपट छाँव ढूँढते है.
अपने सपनो को पूरा करने के रास्तो को देखकर क्यो पीछे मुड जाते है?
मोबाईल किसी भी समय मिल जाए एक बार खोलकर जरूर देखते है.
किताबो को क्यो दूर से ही प्रणाम कर लेते है?
दोस्त खेलने बुलाऐ झटपट चले जाते है.
पढा़ई की बात सुनकर वहाँ से क्यो आ जाते है?
अपनी जिन्दगी को एक मकसद बना लो.
जो तुम करना चाहते हो वो पूरी दुनिया को कर के दिखा दो.
पढा़ई को बोझ नही मित्र बना लो.
क्योंकि जिन्दगी आप की है ,जो चाहे वो कर के बिता दो या कर के दिखा दो.

*****

भोर

रचनाकार- वसुंधरा कुर्रे, कोरबा

bhor

भोर का सुंदर नजारा है कितना प्यारा,
भोर के सुंदर नजारा है कितना प्यारा.
लगते सुंदर मनमोहन प्यारा,
भोर होते मुर्गा देने लगा बाँग
और चांद- तारे भी लगते छिपने
पेड़-पौधे सभी झूमे धरती पर
ठंडी सुरीली चली पवन भोर के
भोर का सुंदर नजारा है कितना प्यारा,
भोर के सुंदर नजारा है कितना प्यारा.
सूरज की किरणें भी लालिमा बिखेर रही,
चिड़िया चहचहाने लगी चहुंओर,
और सभी जीव जंतु हो गए सचेत,
करना है विचरण उन्हें हो गई अब भोर,
भोर के सुंदर नजारा है कितना प्यारा,
भोर के सुंदर नजारा है कितना प्यारा.
भोर होते ही सभी करो सैर
और रखो स्वच्छ तन मन और निरोगी काया
तभी दिखेगा सभी मोह माया
भोर के सुंदर नजारा है कितना प्यारा,
भोर के सुंदर नजारा है कितना प्यारा.

*****

डॉ. बाबासाहब अंबेडकर

रचनाकार- अशोक कुमार यादव, मुंगेली

dr

मन-ही-मन सोच रहा नन्हा भीम,
भेदभाव, छुआ-छूत क्यों हावी है?
कुआँ से पानी पी नहीं सकते हम,
मानव-ही-मानव पर कुप्रभावी है.

मुक बधिर बनकर जीना पड़ रहा है,
शिक्षा ग्रहण करना क्यों मनाही है?
जिंदगी बीत रही है कुंठा,अवसाद में,
मैं भुक्तभोगी, रोम-रोम अनुभवी है.

सामाजिक कुरीतियाँ देख संकल्पित,
चुनौतियों का सामना कर आगे बढूँगा.
छठा प्रहर तक विद्या ग्रहण करना है,
दुनिया की सारी ज्ञान पुस्तकें पढूँगा.

लिखूँगा एक दिन भारत का संविधान,
सबको स्वतंत्रता और अधिकार मिलेगा.
एकता,अखंडता और भाईचारे का संदेश,
समानता का सुवासित कुसुम खिलेगा.

*****

नवा जतन

रचनाकार- योगेश्वरी तंबोली जांजगीर

nava

21वीं सदी का कौशल लाना है,
सीखने को कैसे सीखना है,
यह शिक्षण शास्त्र बताना है,
तो नवा जतन अपनाना है.

बच्चों को तेज गति से सीखाना है,
तार्किक,चिंतनशील बच्चे बनाना है,
अधिक आत्म विश्वास लाना है,
तो नवा जतन अपनाना है.

पहले इस्तेमाल किया फिर जाना है,
नवा जतन का 6 नुस्खा जादू का खजाना है,
मैने परिणाम देखा तो माना है,
नवा जतन अपनाना है.

बच्चों को स्वयं सीखने के लिए प्रेरित करते जाना है,
स्वयं से अधिक सीखने के लिए चुनौती आजमाना है.
विषय मित्र,गली मित्र, पियर लर्निग कराना है,
नवा जतन अपनाना है.

जिज्ञासा का सम्मान कर,जिज्ञासु बनाना है.
सीखने में टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ाना है.
सेल्फीविथ सक्सेज लेकर आत्मविश्वास जगाना है.
नवा जतन अपनाना है.

*****

मोटर गाड़ी मेरे यार

रचनाकार- गुलज़ार बरेठ, जांजगीर चाम्पा

motor

मोटर गाडी मेरे यार
खिलौनो से है मुझको प्यार
साइकिल बाईक में है बड़ा दम
चलाऊ इसको मै हरदम

कार बस की बात निराली
मै तो करता इनकी सवारी
जेसीबी से गड्ढा करता
ट्रेक्टर से मै रेत को भरता

छप छप करके नाव चलाता
छुक छुक करके रेल चलाता
हेलीकाप्टर में उड़ता मै
हवाई जहाज में सैर करता मै

ट्रक में डीजे बजाता मै
बंदर भालू को नचाता मै
चोरी लड़ाई जब हो जाए
पुलिस गाडी तुरंत आ जाए

हो जाए जब कोई टक्कर
एम्बुलेंस मारे फिर चक्कर
तुम भी आओ गाड़ी चलालो
मस्ती करो और धूम मचालो

*****

अब मेहनत की बारी है

रचनाकार- सृष्टी प्रजापति, कक्षा -सातवी, स्वामी आत्मानंद तारबहार

mehnat

सपना है तो सच भी होगा.
आज नही तो कल भी होगा.
रात के बाद ही सबेरा आता है.
कडी़ मेहनत के बाद व्यक्ति फल पाता है.

मेहनत कर तू अब तेरी बारी है.
कब से माता-पिता पर बोझ - सा भारी है.
दुनिया आवाज दे रही है, जा तू.
दुनिया को देखने की, अब तेरी बारी है.


गुरूओ का ज्ञान साथ लेकर ही जाना.
उनका ऋण सभी पर भारी है.
बिना गुरूओ के ज्ञान के तु .
बिना आत्मा के शरीर के भाँती है.

चल अब सपनो को सच करने के रास्ते पे.
फूलो के जगह काँटो को स्वीकार करते हुऐ रास्ते पे .
दुनिया की सौ पहेली सुलझा ले तु मिल जाऐगी कामयाबी.
विश्वास नही है तो, करके आजमा ले तु.

*****

मुस्कान

रचनाकार- किशन सनमुख़दास भावनानी, महाराष्ट्र

muskan

मुस्कान में पराए भी अपने होते हैं
अटके काम पल भर में पूरे होते हैं
सुखी काया की नींव होते हैं
मानवता का प्रतीक होते हैं

स्वभाव की यह सच्ची कमाई है
इस कला में अंधकारों में भी
भरपूर खुशहाली छाई है
मुस्कान में मिठास की परछाई है

मुस्कान उस कला का नाम है
भरपूर खुशबू फैलाना उसका काम है
अपने स्वभाव में ढाल के देखो
फिर तुम्हारा नाम ही नाम है

मीठी जुबान का ऐसा कमाल है
कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता
मीठा बोलने वाले की
मिर्ची भी बिक जाती है

*****

मन को सदा लुभाती तितली

रचनाकार- डॉ. सतीश चन्द्र भगत

titli

जब बागों में आती तितली,
मन को खुश कर जाती तितली.

रंग- बिरंगे पंखों से वह,
मन को सदा लुभाती तितली.

पल- पल जब मुस्काते फूल,
चुपके पंख रंगवाती तितली .

फूलों से क्या- क्या बतियाती,
लगता है प्रेम जताती तितली.

इधर- उधर उड़ जाती तितली,
नहीं पकड़ में आती तितली.

देखो तो खिल जाता है मन,
लगता प्रीत  जगाती  तितली.

*****

Visitor No. : 6752015
Site Developed and Hosted by Alok Shukla