आपके ब्राउज़र की जावास्क्रिप्‍ट डिसेबल है. इस पेज को ठीक प्रकार से देखने तथा मेनू को चलाने के लिये जावास्क्रिप्‍ट एनेबल करें
संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा

मोबाइल नम्बर - 9406082191, 7000174943,  ई-मेल - harikedia123@gmail. com 

नोटिस बोर्ड

आप यह करिये. आप वह करिये 

हमारे बारे में

हॉटरांका संकुल में 13 प्राथमिक शालाएं तथा 7 माध्यमिक शालाएं हैं. इन 20 शालाओं में केवल 44 शिक्षक कार्यरत हैं. इसे हमने एक चुनौती के रूप में स्‍वीकार किया. शिक्षा व्यवस्था को सुधारने एवं गुणवत्ता के उपाय: -संकुल का लोगो बनाया गया - लोगो में सूत्र वाक्य के रूप में तीन शब्द लिखे गये हैं - शिक्षा, सेवा, अनुशासन. इस सुत्र के आधार पर ही संकुल का संचालन किया जा रहा है.शिक्षक पहचान पत्र - संकुल में कार्यरत सभी शिक्षको का फोटो युक्त पहचान प़त्र बनाया गया है जिसमें शिक्षकों का नाम, पदनाम, संस्था का नाम व कर्मचारी कोड अंकित है. राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त इस पहचान पत्र से संकुल के शिक्षकों को विशेष स्थान मिलता है.स्मार्ट क्लास - समुदाय के अमुल्य सहयोग से स्मार्ट क्लास योजना शुरू की गई है. टेलीविजन के माध्यम से विषयों व अवधारणाओं को सरल रोचक तरिके से दृश्य, श्रव्य सामग्री के माध्यम से बच्चों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लाने का प्रयास किया जा रहा है. आज संकुल की 7 प्रथमिक और 3 माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट क्लास संचालित हैं. अगले वर्ष तक शत प्रतिशत विद्यालयों को स्मार्ट क्लास युक्त करने का लक्ष्य है.गणित/विज्ञान मेला - संकुल की सभी शालाओं के बच्चों में गणित व विज्ञान विषय में रूचि उत्पन्न करनें गणित व विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें कबाड़ से जुगाड़ कर बेहतर मॉडल का निर्माण किया गया. पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप व सहसंज्ञानात्मक क्रियाओं जैसे रंगोली, मेंहदी, चित्रकला व सास्कृतिक कार्यक्रमों को भी स्नेह सम्मेलन के रूप एक भव्य आयोजन किया गया.ट्विनिंग ऑफ स्कूल्स- विषयगत शिक्षकों की कमी दूर करने व उनके ज्ञान का भरपूर उपयोग करने संकुल में समय - समय पर ट्विनिंग ऑफ स्कुल के माध्यम से शिक्षक तथा बच्चों को संकुल क्षेत्र के ही अन्य शालाओं में भ्रमण कराकर अध्यापन कार्य कराया जाता है. नये वातावरण में जाकर तथा नयें शिक्षकों से बच्चों में सिखनें की लालसा उत्पन्न होती है. वर्ष में एक बार शैक्षिक भ्रमण का आयोजन भी किया जाता है.जिले का प्रतिनिधित्व- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग की झांकी में हॉटरांका संकुल को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल चुका है तथा विकास खण्ड स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों में भी संकुल को विशेष स्थान प्राप्त होता आया हैअन्य गतिविधियां- संकुल बैठकें, प्रशिक्षण, चर्चा पत्र, माता उन्मुखीकरण, पी.एल.सी. को सक्रिय करना, संपर्क फाउडेशन द्वारा प्राप्त कि‍ट का बेहतर उपयोग, संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता, बागबानी, मध्यान्ह भोजन, आदि.

संकुल शैक्षि‍क समन्‍वयक - हरि केडिया

संकुल स्‍तरीय विज्ञान मेला
समाचार पत्रों एवं बेबसाइटों से
डाक्‍यूमेंट डाउनलोड करने के लिये क्लिक करें
शासकीय पूर्व माध्‍यमिक शाला चीजगांव, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय प्राथमिक शाला खपरी, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय पूर्व माध्‍यमिक शाला भरमपुरी, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय पूर्व माध्‍यमिक शाला चुहका, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय पूर्व माध्‍यमिक शाला हाड़ाहुली, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय पूर्व माध्‍यमिक शाला हाटरांका, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय पूर्व माध्‍यमिक शाला साजन, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय प्राथमिक शाला बरगा, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय प्राथमिक शाला भरमपुरी
शासकीय प्राथमिक शाला चीजगांव, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय प्राथमिक शाला चुहका, संकुल हाटरांका, साजा, ज़िला बेमेतरा
शासकीय प्राथमिक शाला हाड़ाहुली
शासकीय प्राथमिक शाला हाटरांका, साजा, दुर्ग
शासकीय प्राथमिक शाला साजन
शासकीय प्राथमिक शाला तोरन
शासकीय प्राथमिक शाला उस्‍लापुर

अस्वीकरण: स्‍कूलों की वेबसाइटों पर उपलब्‍ध जानकारी संबंधित स्‍कूलों के शिक्षकों व्दारा दी गई है. इस जानकारी की सत्‍यता अथवा शुध्‍दता के लिये डा. आलोक शुक्‍ला या http://www.alokshukla.com जिम्‍मेदार नहीं हैं. यदि किसी व्‍यक्ति को वेबसाइट पर दी गई जानकारी के संबंध में कोई आपत्ति है या किसी जानकारी को वे हटाना चाहते हैं तो dr.alokshukla@gmail.com पर ई-मेल करें

Visitor No. : 7601707
Site Developed and Hosted by Alok Shukla