आपके ब्राउज़र की जावास्क्रिप्‍ट डिसेबल है. इस पेज को ठीक प्रकार से देखने तथा मेनू को चलाने के लिये जावास्क्रिप्‍ट एनेबल करें
हरियर संकुल बारगांव, बेरला, ज़िला बेमेतरा
मोबाइल नंबर - 9926134672 ई-मेल teachpatel08@gmail.com
हमारे बारे में

2010 से मैं इस संकुल का समन्वयक के रूप कार्यरत हु ।यह संकुल बेरला विकासखण्ड से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. पूर्ण ग्रामीण इलाके में है. सभी बच्चे किसान एवं मजदूर परिवारों से आते हैं एवं विभिन्न जातियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. लगभग 25% शिक्षक स्थानीय हैं तथा शेष अन्य क्षेत्रों से आते हैं.। शिक्षको ने नवचार के साथ स्मार्ट क्लास ,बुनियाद, बलकेबिनेट और बागवानी विकास में पूरे प्रदेश में नाम किया है। जनभागीदारी का एक मिसाल मतोन्मुखीकरण से पेश किया है

उपलब्धियां

लोकतांत्रिक ढंग से बाल कैबिनेट का संचालन 2011 से परिणाम स्वरूप संकुल के स्कूलों में वृहद वृक्षारोपण. बागवानी विकसित कर संकुल को हरि‍यर संकुल बनायागया है. खेल को प्रोत्साहन देने के लिये सभी शालाओ में पाइप से झूला, फिसल पट्टी आदि का विकास किससा है. डिजिटल अध्यायपन के लिए सभी शालाआं में जनभागीदारी से स्मार्ट क्लास विकसित किया गया है.साथ मे इस मुहीम पूरे विकासखण्ड में चलाया गया ।सिर्फ दो साल में ही विकासखंड बेरला के शत प्रतिशत स्कूलों जनभागीदारी से स्मार्ट क्लास 2019 में कर ली गयी।जनभागीदारी से ही क्यारी निर्माण किया है और कई स्कूलों प्रांगण में चेकर टाइल्स लगाई हैं. बारगांव संकुल ने ही कक्षा पहिली दूसरी के लिए बुनियाद एक नवाचार स्वप्रेरणा से लागू किया । क्रमशः इसे ब्लॉक के 100 स्कुलों के सक्रिय शिक्षकों को जोड़कर संचालित करने से आज शिक्षको का सकारात्मक सोच बढ़ है।अब प्राम्भि कक्षा में उपस्थिति, दर्ज संख्या और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देखने मिल रही है।

संकुल समन्वयक बारगॉव
संकुल ड्रेसकोड 2015
लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल कैबिनेट का गठन जिसमें प्रधानमंत्री स्वास्थ्य मंत्री बागवानी मंत्री सांस्कृतिक मंत्री का वोटिंग प्रक्रिया से चयन
किचन गार्डन प्राथमिक शाला पिपरोलडीह में शिक्षक द्वारा सहयोग
लायंस क्लब बेमेतरा द्वारा खेल समाग्री वितरण 265 जनवरी 2019
स्मार्ट क्लास संचालन
बुनियाद का समीक्षा बैठक brcc बेरला
SLA अर्थात राज्य की नई शिक्षा नीति समग्र शिक्षा के लिए रोडमैप तैयार करने SCRT रायपुर के टीम में
100 स्मार्ट स्कूल को सम्मानित करने के बाद स्मार्ट क्लास पिपरोलडीह का निरिक्षण जिलाधीश श्री महादेव कावरे बेमेतरा
6 वर्ष के बच्चों का सर्वे एवम निजी शाला में जाने वाले छात्र के पालको से सम्पर्क में शिक्षक व cac
ABVD

अस्वीकरण: स्‍कूलों की वेबसाइटों पर उपलब्‍ध जानकारी संबंधित स्‍कूलों के शिक्षकों व्दारा दी गई है. इस जानकारी की सत्‍यता अथवा शुध्‍दता के लिये डा. आलोक शुक्‍ला या http://www.alokshukla.com जिम्‍मेदार नहीं हैं. यदि किसी व्‍यक्ति को वेबसाइट पर दी गई जानकारी के संबंध में कोई आपत्ति है या किसी जानकारी को वे हटाना चाहते हैं तो dr.alokshukla@gmail.com पर ई-मेल करें

Visitor No. : 7342917
Site Developed and Hosted by Alok Shukla