समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
नवाचारी शिक्षिका पूर्णिमा गेडाम
पूर्णिमा गेडाम की गतिविधियां
- समुदाय को स्कूल से जोड़ने और बच्चो में गुणवत्ता आधारित शिक्षा के लिए अतिरिक्त समय देकर बच्चो के घर घर पहुंचकर निरंतर माता उन्मुखीकरण करना और शिक्षा के प्रति जागरूक करना.
- सरकारी शिक्षक और सरकारी स्कूल के प्रति सकारात्म सोच पैदा करने के लिए समुदाय और स्कूल स्टाफ की सहायता से बच्चो के लिए जूता मोजा टाई बेल्ट और और शनिवार और बुधवार को अलग ड्रेस कोड की व्यवस्था करना.
- बच्चो के सर्वांगीण विकास और विषय की अच्छी पकड़ के लिए FLN आधारित TLM का निर्माण करना.
- बच्चो के संध्याकालीन टयूशन के लिए गांव में हर मोहल्ला में एक-एक पढ़े लिखे युवा सहयोगी नियुक्त कर उन्हे स्कूल की प्रत्येक गतिविधि में शामिल करना.
पूर्णिमा गेडाम की उपलब्धियां
- विकास खंड व जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड TLM प्रदर्शनी 2022 एवम 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
- निरंतर नवाचारी गतिविधियों और उत्कृष्ट कार्य के लिएं 2023 में शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.