उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

विज्ञान एवं गणित के प्रति समर्पित डॉ. अनिल कुमार प्रधान

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तोरेसिंहा में पदस्थ गणित व्याख्याता डॉ. अनिल कुमार प्रधान के संयोजन में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन (समग्र शिक्षा) छत्तीसगढ़ के आदेशनुसार राष्ट्रीय अविष्कार अभियान (आर.ए.ए.) के अंतर्गत कार्यशाला सह सेमीनार का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में समीपस्थ विद्यालयों के सक्रिय व उत्साही शिक्षकों को आमंत्रित किया जाता है. कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों के व्दारा गणितीय मॉडल निर्माण प्रक्रिया एवं उपयोग के संदर्भ में प्रदर्शन किया जाता है. विद्यालय में गणित विज्ञान क्लब की आवश्यकता एवं संचालन के महत्व पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए संस्था के विद्यार्थियों की कार्यकुशलता की सराहना की जाती है एवं विद्यार्थियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी जाती है. कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान पर रहे विद्यार्थी गणों को प्रथम, व्द‍ितीय व तृतीय पुरस्‍कार मेडल दिये जाते हैं. कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य व अन्य सहयोगी शिक्षकों का योगदान रहता है.

अनिल जी समाज के साथ विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से जुड़े हुए हैं. विकासखण्ड के शैक्षणिक कार्यो में पूर्ण सहभागिता रखते हैं. विद्यार्थियों के साथ इनका व्यवहार सदैव सहयोगात्मक व मार्ग प्रशस्तदायक रहता है. जिले की विज्ञान परिषद के कार्यक्रम में सदैव जुड़ते हैं. शिक्षा के अभिन्न अंग साहित्य सृजन में उनकी विशेष रुचि है; वनमाली सृजन पीठ व पूर्वा साहित्य मंच में इनकी सक्रिय सहभागिता प्रत्यक्ष उदाहरण है. देश व राज्य के हित मे प्रेरणादायी ऑनलाइन कार्य करने के कारण सोशल मीडिया में वर्चुअल वैल्यू कार्यक्रम के माध्यम से उच्च सम्मान प्राप्त हैं.

एक शिक्षक के रूप में विद्यार्थियों के ऊपर उनका अमिट प्रभाव है. विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी पर समभाव रखते हैं. गणित एवं विज्ञान सम्बन्धी क्रियाकलाप व कैरियर से जुड़ी जानकारियों से लगातार बच्‍चों को अवगत कराते हैं. अनिल जी की विषय में विशिष्ट योग्यता का लाभ विद्यार्थियों को हमेशा प्राप्त होता है. संस्था में अध्ययनरत निर्धन विद्यार्थियों को समय-समय पर आर्थिक सहयोग भी देते हैं. वे निर्धन विद्यार्थी जो पुस्तक खरीदने, फीस जमा करने या स्कूल ड्रेस खरीदने में अक्षम होते हैं, अनिल जी के व्दारा उन्हें सहयोग प्रदान किया जाता है. अनिल जी के व्दारा विद्यालय में विद्यार्थियों को अनुशासन में रखकर शैक्षिक क्रियाकलापों का सम्पादन किया जाता है. वे विद्यालय में अनुशासन प्रभारी भी हैं. विद्यार्थियों को सदैव धैर्य व संयम का ज्ञान प्रदान करते हुए उन्हें शैक्षणिक क्रियाकलापों में निरन्तर भाग लेने के लिये प्रेरित करते हैं.

अनिल कुमार प्रधान की उपलब्धियाँ
  1. प्रेरक शाला प्रोजेक्ट के लिए जिला कलेक्टर से उत्कृष्ट शिक्षक व एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर से रोल मॉडल शिक्षक का सम्मान.
  2. इन्सपायर अवार्ड मानक में श्रेष्ठ ब्लॉक नोडल शिक्षक, MSME प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ ब्लॉक संयोजक का सम्मान.
  3. कोरोना काल मे ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ ब्लॉक नोडल का सम्मान.
  4. गणित व विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व राज्य में अँग्रेजी माध्यम स्कूल से सम्बंधित अवधारणा को बढ़ावा देने के विभिन्न शोध पत्र लेखन व प्रकाशन.
  5. ब्लॉक के स्कूलों में गणित व विज्ञान क्लब को बढ़ावा देने के लिए गणित प्रायोगिक कार्य हेतु पुस्तक लेखन व वितरण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना.
  6. राज्य शिक्षक सम्मान-2022 से सम्मानित.
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7955519
Site Developed and Hosted by Alok Shukla