उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

वृक्षारोपण और किचन गार्डन के क्षेत्र मे निलाम्बर नायक के नवाचार

सरकारी स्कूल मे बच्चों/पालको एवं समुदाय की रूचि बढ़े, इस उद्देश्य से जन समुदाय/पालकों के मदद से स्कूल की भैतिक सुविधाओं के साथ साथ पर्यावरण एवं अपने स्कूल को ग्रीन स्कूल करने पर निलाम्बर नायक विशेष ध्यान देते हैं. 2007 मे उनकी नियुक्ति शासकीय प्राथमिक शाला चनाट मे सहायक शिक्षक (पं) के रूप मे हुई. तब शाला प्रांगण मे भौतिक सुविधाएं एवं वृक्षारोपण नगण्‍य था. तब से उन्‍होने इस दिशा मे कार्य जारी रखा. हर प्रकार का पौधा, पेड़, शो-पत्ती, लतायें, आदि का कलेक्शन कभी सरकारी नर्सरी से तो कभी प्राइवेट नर्सरी से और कभी मार्केट से, कभी किसी अन्य गार्डन से, कभी किसी दूसरे स्कूल से लाते गये. लगातार कलेक्शन बढ़ाता गये.

26 जनवरी 2022 को पालक समिति के सदस्य, सक्रि‍य पालक, सक्रिय नागरिकों की सहायता से ऑक्सीजॉन गार्डन निर्माण, विशाल वृक्षारोपण की सोच साकार की. पुश पुन्नी के अवसर पर घर-घर छेर-छेरा मांगकर लगभग 70 हजार रुपये राशि एकत्र कर शाला प्रांगण मे सुंदर बाल उद्यान तैयार कर दिया, जिसकी सराहना पूरे विकासखंड एवं जिले में हुई. आज प्राथमिक शाला चनाट के बच्चे हरियाली एवं फूल पौधों के बीच खेलते और प्रकृति का आनंद लेते हैँ.

प्राथमिक शाला प्रांगण मे जो वृक्ष लगाये गये हैं, उनमे शामिल है - करण पेड़ 5 नग, कदम पेड़ 02 नग, बॉटल पाम 20 नग, अशोक पेड़ 25 नग, ग्रीन फायकस 1 नग, गोल्डन फायकस 1 नग, करैत पेड़ 1 नग, शीशम पेड़ 2 नग, अफ्रीकन ट्यूलीप पेड़ 1 नग, प्लमेरियन चंपा पेड़ 1 नग, नीम (पूर्व से) 1 नग. इसके अलावा किचन गार्डन में जो फलदार पेड़ लगाये हें वे हैं - आंवला 1 नग, नींबू 1 नग, जाम 1 नग, कटहल 1 नग, आम 2 नग (पूर्व से), शहतूत 2 नग, पपीता 05 नग. इसके अतिरिक्‍त बगीचे में शो के पौधे, शो पत्तीयाँ और लतायें भी लगाई हैं. वे हैं - थूजा 15 नग, मदार फूल 2 प्रकार के 4 पौधे, रोहियो छोटा बड़ा कुल 150 से अधिक पौधे, 10 प्रकार से अधिक लतायें, इक्‍ज़ोरा, चायनिस इक्‍ज़ोरा, क्रोटन, स्पाइडर क्रोटन आदि.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 6763344
Site Developed and Hosted by Alok Shukla