उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

कर्मठ शिक्षक शांति लाल कश्यप

शांति लाल कश्यप ने कोरोना लाकडाऊन के दौरान बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रुप से जारी रखने के लिए लगातार आनलाईन क्लास एवं मोहल्ला क्लास का संचालन किया. शिक्षक के व्दारा बच्चों के घर-घर जाकर ग्रीष्मकालीन आमाराईट प्रायोजना का कार्य दिया गया. प्रायोजना कार्य को आसान करने के लिए छोटे-छोटे विडियो क्लिप तैयार कर बच्चों को भेजे जाते थे, जिसे देखकर बच्चे बड़ी आसानी से अपनी प्रायोजना कार्य को कर पाते थे.

स्वरचित गीत, कविता, कहानी, कोरोना जन जागरुकता गीत का विडियो बनाकर बच्चों एवं पालकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया, जिसे काफी पसंद किया गया. शांति लाल कश्यप ने निपुण भारत मिशन, पौधा हमर संगवारी, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, सील अऊ लोढ़ा, पढ़ई तुंहर दुआर एवं अनेक प्रकार की रचनाएं कीं. अंर्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग व्दारा राज्यस्तरीय वेबीनार में उन्‍हें स्वरचित गीत "पढ़ई तुंहर दुआर" को प्रस्तुत करने का अवसर मिला. ChalkLit app में उनकी शैक्षिक गतिविधि के विडियो को स्थान दिया गया है. अच्छे विडियो बनाने के फलस्वरूप चार बार उन्‍हें Most active teacher of the week चुना गया है.

शिक्षक व्दारा बच्चों एवं पालकों के साथ शाला मैदान में पीपल, बरगद, नीम, आम, आंवला, अमरुद के पौधे लगाये गये हैं, जिसके बच्चों एवं पालकों में वृक्षारोपण के प्रति रुचि जागृत होती है. वे शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए खिलौना, कहानी एवं गतिविधि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं. इसके फलस्वरूप बच्चों की उपस्थिति में सुधार देखने को मिला. शिक्षा में नवाचार कर मजीरा वाद्ययंत्र व्दारा बच्चों को लयपूर्वक कविता गायन कराया जाता है, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत होती है.

शिक्षक की कुछ उपलब्धियां
  1. अनुभव आधारित शिक्षा एवं 100 दिवसीय पठन एवं गणितीय कौशल विकास में बेहतर विडियो बनाने के फलस्वरूप cgschool.in में दो बार हमारे नायक चुना गया.
  2. मासिक पत्रिका शिक्षा के गोठ में सफलता की कहानी में स्थान मिला.
  3. चर्चा पत्र TV में शिक्षक परिचय पर अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिला.
  4. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान अपने विचार साझा करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्दारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
  5. मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2022 से सम्मानित किया गया.
  6. राज्यस्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2023 कबीर धाम व्दारा उत्कृष्ट शिक्षक हेतु सम्मानित किया गया.
  7. कुर्मी चेतना मंच युवा प्रकोष्ठ जिला जांजगीर चाम्पा व्दारा शिक्षक दिवस 2023 के अवसर पर गुरुवर सम्मान से सम्मानित किया गया.
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7958334
Site Developed and Hosted by Alok Shukla