उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

बच्‍चों को सिखाने के विशेष प्रयासों का नाम है - के. शारदा

आज आपको नवाचारी कार्यो से पहचान बनाने वाली शिक्षिका के. शारदा की कहानी सुनाते हैं, जिनके बुलंद हौसलों ने शिक्षा में कई नवाचार करके बहुत से बच्चों का भविष्य गढ़ा है. उन्‍हें उनके कार्यों के आधार पर राज्यपाल अवार्ड से 5 सितम्बर 2023 को सम्मानित किया गया है.

शारदा ने अपने नाम को सार्थक कर दिखाया है. इनके कुछ कार्यों का विवरण यहां दे रहा हूं -

  1. गणित विषय के वीडियो अपलोड करना - इनके व्दारा सबसे पहले छत्‍तीसगढ़ शासन की पढ़ई तुहर दुवार वेबसाइट पर कक्षा छठवीं से बारहवीं तक गणित विषय के 200 वीडियो अपलोड किये गये.
  2. YouTube शिक्षण - यूट्यूब चैनल Sharda Classes में 1020 से भी अधिक छात्र शारदा से जुड़े हैं और उनसे गणित विषय का शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
  3. पॉडकास्ट से शिक्षण - विषय आधारित ऑडियो बना कर शिक्षाप्रद कहानियां पॉडकास्ट की जाती हैं और दनके व्दारा नैतिक शिक्षा प्रदान की जाती है.
  4. WhatsApp group से शिक्षण - व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिक्षण सामग्री बच्चों को बच्चों को भेजती हैं.
  5. Online classes – शारदा ने 351ऑनलाइन क्लासेस ली हैं, जिसमें 5500 से भी अधिक बच्चे लाभ उठा चुके हैं.
  6. खुद की वेबसाइट –शारदा ने स्‍वयं की बेबसाइट kodasharda बनायी है जिसके व्दारा वीडियो और स्टडी मैटेरियल बच्‍चों तक पहुंचा रही हैं.
  7. स्टोरीविवर के व्दारा शिक्षण कार्य - शिक्षिका शारदा ने 15 भाषाओं की बहुत सारी कहानियों का अनुवाद कर बच्चों तक पहुंचाया तथा खुद की कहानियां भी लिखीं हैं.
  8. कार्टून वीडियो से शिक्षण – शारदा ने कार्टून वीडियो बनाना सीखा और कार्टून वीडियो के माध्‍यम से सामाजिक कुरीतियों के संबंध में बच्‍चों को जागरूक किया. सविधान, छत्तीसगढ़ की धरोहर - आधुनिक संदर्भ आदि पर भी इन्होंने कार्टून वीडियो बनाए हें.
  9. बूल्टू के बोल शिक्षण - पालकों से संपर्क कर 79 पालकों के मोबाइल तक 270 शिक्षण सामग्री तथा शिक्षण वीडियो भेजे है, जिसके व्दारा भी कोरोना के समय बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ कर रखा है.
  10. Augmented reality से शिक्षण - इन्होंने अपनी क्लास में augmented reality का उपयोग करके शिक्षण को बहुत ही प्रभाव से बनाया आकर्षक बनाया.
  11. T.L.M के व्दारा शिक्षण – शारदा ने 300 से भी ज्यादा टी.एल.एम. बच्चों के साथ मिलकर बनाये हें, और उनका उपयोग शिक्षा देने में किया है.
  12. ड्रॉपआउट रोकना - बालिकाओं को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए तथा ड्रॉपआउट बच्चों को drop out से रोकने के लिए लगातार पालको से संपर्क साध कर ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास में भेजने के लिए प्रेरित करती हैं.
  13. पी.एल.सी. के कार्य - राज्य, जिला पी.एल.सी. के सबसे सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य किया.100 दिवस भाषा एवं गणितीय कौशल अभियान के तहत 14 सप्ताह के लिए पीडीएफ, बुक का निर्माण किया. राज्य स्तर पर खिलौना पुस्तिका और गणित विषय पर गतिविधि आधारित पुस्तिका का निर्माण किया. जिला के लिए खिलौना बुक का निर्माण और जिले के पीएलसी सदस्यों को word file Google quiz create करना, पीडीएफ निर्माण करना सि‍खाया.

सुश्री शारदा का मानना हैं कि सफल बनना हर इंसान की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती, लेकिन बार बार असफलता मिलने के कारण इंसान अपने अन्दर से जल्दी ही टूट जाता है और अपने उद्देश्य से भटक जाता है. इसलिए सफलता का मूल मंत्र पने अंदर के काम का हुनर है, जो आपको सफल बना सकता है.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 6763310
Site Developed and Hosted by Alok Shukla