समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
अरुणिमा शर्मा के नवाचार
शासकीय स्कूल में विगत 10-11 वर्षों में अध्यापन करते हुये अरुणिमा शर्मा जी ने यह महसूस किया है कि प्रयोगों और गतिविधियों के माध्यम से बच्चे आसानी से बेहतर सीख सकते र्हैं. विशेष रूप से नवमी से बाहरवीं कक्षा में विज्ञान/रसायन विषय शिक्षण के दौरान उन्हें लगा की हर दिन एक नए अंदाज में शिक्षण विद्यार्थियों में विषय की रोचकता को बढ़ाने के साथ ही विषय की समझ केा बढ़ाता है. प्रयोग तथा विज्ञान का दैनिक जीवन में से संबंध स्थापित करना, विषय की समझ को बढ़ाने के लिये एक कारगर और आवश्यक प्रणाली हो सकते हैं. इसी उद्देश्य के साथ अरुणिमा जी ने नित नवाचार को अपना स्वत: स्फूर्त शिक्षक सूत्र बना लिया है.
उनके कुछ नवाचार औ गतिविधियां नीचे दिये गये हैं -
- ऑनलाइन क्लास में दैनिक जीवन की गतिविधि व घरेलू सामग्री से प्रैक्टिकल प्रयोग प्रदर्शन, जैसे स्वयं कपड़े धो कर साबुन का मिशेल बनना समझाना.
- अम्ल क्षार लवण आधारित अभिक्रिया - घरेलू सामग्री से प्रयोग कर दिखाना, पारंपरिक काढ़ा, जचकी लड्डू निर्माण आदि.
- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेजबहार मे स्कूल इन ऑडियो कार्यक्रम - इसे प्राचार्य व शिक्षक साथियों के सहयोग से सतत् चलाया गया, जिसमें कक्षा नौवीं व दसवीं कक्षा के अधिक से अधिक ऑडियो विद्यार्थियों के लिए बनाया गये. विद्यार्थी रोज HOME WORK ऑडियो मे, Voice record कर, भेजते थे.
- गांव में शिक्षा सारथी के माध्यम से मोहल्ला क्लास कोविड-19, प्रोटोकॉल के पालन के साथ संचालन.
- PTD-SCERT मे कक्षा 3, 6, एवं 7 के लिए ऑडियो/वीडियो निर्माण मे योगदान, बुल्टू के बोल एप मे ऑडियो के लिये आवाज देना.
- विज्ञान इमला शब्द खेल.
- रासायनिक तत्व के संकेत आधारित हाऊजी गेम.
- रसायन प्रयोगशाला के लिए टाइल्स में रासायनिक यौगिकों के सूत्र नाम आधारित खेल बनाया गया है.
- विज्ञान प्रयोगशाला में LAB-LIB कॉर्नर का निर्माण जिसमें प्रायोगिक, वैज्ञानिक संदर्भित मैग्जीन, जर्नल, साहित्य व विद्यार्थियों द्वारा लिखित कहानी, कविता, पहेली का संग्रहण.
- विज्ञान क्लब में स्व प्रेरणा से स्व. डॉक्टर अब्दुल कलाम स्मृतांजलि तीन दिवसीय कार्यक्रम स्कूल परिसर में ही 3 साल तक किया गया.
- कक्षा 11 एवं 12 के लिए रसायन प्रश्न बैंक निर्माण.
- विज्ञान चित्रांकन जे.आर. दानी उत्कृष्ट कन्या उ. मा. विद्यालय रायपुर में कक्षा नवमी व्दारा बनाया गया.
- नोनी-डॉल-सृजनात्मक विज्ञान प्रोजेक्ट.
शिक्षिका को प्राप्त अवार्ड प्रोत्साहन
- जिला नवाचारी शिक्षक अवार्ड 2016
- मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण - शिक्षाश्री पुरस्कार 2017
- छ ग शिक्षा विभाग के पढई तुम्हर दुआर पोर्टल के हमारे नायक-स्तंभ मे स्थान मिला
- कोरोना महामारी दौरान शिक्षा योगदान के लिए नवाचारी शिक्षक अवार्ड
- आमाराइट प्रोजेक्ट मे अभिनव योगदान हेतु पुरस्कृत
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.