उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समर्पित - संजीव कुमार सूर्यवंशी

संजीव कुमार सूर्यवंशी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ, विकास खण्ड-सक्ती, जिला- सक्ती (छ.ग.) में 2014 से गणित शिक्षक के पद पर पदोन्नति के बाद से पदस्थ हैं. इनकी विभाग में प्रथम नियुक्ति 2005 में हुई थी. इनका मानना है कि एक अच्छे शिक्षक के कार्यों का आईना उनके विद्यार्थियों की सफलता होती है. ये बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए बहुत से उत्कृष्ट और बेहतरीन कार्यक्रम कर रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरे देश के शिक्षकों को प्रेरित करते हैं.

गणित शिक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी को समझ कर गणित को आसान और रुचिकर बनाने के लिए उन्‍होने अपने विद्यालय में स्वयं के व्यय से मैथ्स लैब की स्थापना की है. इस गणित लैब की सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग गणितीय अवधारणाओं को स्पष्ट करने, अभ्यास करने, गेम एवं मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है. यह सभी लर्निग आउटकम से सम्बंधित होते हैं.

इनके व्दारा स्पोटर्स में भी बहुत कार्य किया गया है. एक नॉन-पीटीआई विद्यालय होने के बावजूद इनका विद्यालय खेलकूद के लिए प्रसिध्‍द है. इनके विद्यालय के बच्चे विभिन्न खेलों, जैसे, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, तैराकी, थ्रोबाल, तीरंदाजी आदि में विकास खण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं. पिछले 6-7 सत्रों में इनके विद्यालय से 25 बच्चे राज्य स्तर के लिए चयनित हो चुके हैं, और 4 गोल्ड मेडल भी जीते हैं. सैकडों बच्चे विकास खण्ड, जिला, संभाग स्तर पर चयनित होकर अपना हुनर दिखा चुके हैं.

प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी इनके विद्यालय में बच्चों को तैयार किया जाता है. इनके विद्यालय के कक्षा 8वीं के छात्र NMMSE में पिछले 2-3 वर्षों से लगातार चयनित हो रहे हैं. इसमें चयनित होने पर बच्चों को कक्षा नवमी से बारहवीं तक हर माह रु 1000/- की छात्रवृति मिलती है. इनके व्दारा विद्यालय की एक कक्षा को स्वयं के व्यय से प्रोजेक्टर के व्दारा स्मार्ट क्लास बनाया गया है. इनके विद्यालय से पिछले चार वर्ष में 04 बच्चों का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हो चुका है.

रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा समागम में संजीव के व्दारा प्रस्तुति दी गयी है. साथ ही इनके विद्यालय से 02 बच्चे राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में अपना हुनर दिखा चुके हैं. टेक्नोलॉजी में भी संजीव कुमार सूर्यवंशी बहुत की कुशल है. इनके व्दारा डिजिटल शिक्षण सामाग्री का निर्माण किया जाता है जो बहुत ही सुंदर तरीके से एडिट किया जाता है. यह बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है.

इसके अलावा संजीव देश के सबसे बड़े स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह के प्रमुख हैं. इस समूह में छत्तीसगढ़ सहित सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के शिक्षक सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हैं. इस समूह में सुनियोजित तरीके से शिक्षकों के नवाचारो को पूरे देश में प्रसारित किया जाता है, जिससे अन्य शिक्षक प्रेरित होते हैं.

इनके व्दारा बच्चों को टाई, बेल्ट, आई.डी. कार्ड का नि:शुल्क वितरण किया जाता है. इस कारण बच्चे बेहतरीन परिधान में विद्यालय आते हैं. इनके व्दारा बच्चों को पी.टी., मीनार की भी ट्रेनिंग दी जाती है. इससे बच्चों में अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को जागृत होती है. इसके अतिरिक्त भी बहुत से कार्य इनके व्दारा बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए किए जा रहे हैं, जिससे बच्चे काबिल बन रहे हैं.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 6763683
Site Developed and Hosted by Alok Shukla