उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

सुबोध कुमार तिवारी – दूरस्‍थ स्‍कूल में विज्ञान शिक्षण

महासमुंद जिले में बागबाहरा विकासखंड के अंतिम छोर पर जोंक नदी के किनारे स्थित गांव नर्रा में अपनी पहली पदस्‍थापना वर्ष 2010 से ही सुबोध कुमार ति‍वारी जी ने शाला में विज्ञान क्लब का गठन कर, उसे विज्ञान प्रसार नई दिल्ली से संबद्धता दिलाई तथा लगातार विज्ञान के प्रति ग्रामीण छात्रों की रुचि बढ़ने के लिए अनेक कार्यक्रम शाला में आयोजित किए. इन कार्यक्रमों में छात्रों के साथ ही ग्रामीणों की सहभागिता भी सुनिश्चित की. परिणामतः इस ग्रामीण विद्यालय में विज्ञान संकाय में छात्रों का प्रवेश बढ़ा, तथा विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट आने लगा. बारहवी में जीव विज्ञान और रसायन के परिणाम 100% आते हैं.

साल 2016-17 में नीति आयोग व्दारा आयोजित इन्नोवेशन चैलेंज को जीतकर छत्तीसगढ़ में उन पहले छह स्कूलों में शामिल हुआ जहां नीति आयोग ने अटल टिंकरींग लैब की स्थापना की. नीति आयोग ने इस अटल टिंकरींग लैब को A+ का दर्जा दिया है, तथा शिक्षक श्री सुबोध कुमार तिवारी को एक्समप्लेरी टीचर ऑफ चेंज अवार्ड से भी सम्मानित किया है.

श्री सुबोध कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में यहां के 50 छात्र कोविड काल में इंटेल के विशेषज्ञों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक महीने की क्लास कर चुके हैं. इसका नतीजा रहा कि इस विद्यालय के 7 छात्रों के चार प्रोजेक्ट, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित AI FOR YOUTH प्रतियोगिता के टॉप 100 में रहे. यह उपलब्धि‍ प्राप्त करने वाला देश का इकलौता आकांक्षी जिला महासमुंद रहा है, जहा के 7 छात्र इसमें चयनित हुए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कृषि प्रोजेक्ट को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने टॉप 20 में स्थान प्रदान किया.

आज यह विद्यालय ए.आई.सी.टी.ई. के इंस्टीट्यूट इन्नोवेशन काउंसिल व्दारा उच्च शिक्षा संस्थान से संबध होने के लिए भी चयनित हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप यह विद्यालय रायपुर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का मार्गदर्शन लगातार प्राप्त हो रहा है. यहां के छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर इस यूनिवर्सिटी की मेंटरशिप में काम कर रहे हैं. समग्र शिक्षा छत्तीसग्रह ने इस विद्यालय को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए डिमान्‍स्‍ट्रेशन स्‍कूल के रूप में चुना है. सुबोध कुमार तिवारी के नेतृत्व में इस विद्यालय के शिक्षक ऑगमेंटेड रियलिटी और विजुअल रियलिटी तकनीक को टी.एल.एम. के रूप में उपयोग कर नवमी एवं दसवीं के छात्रों को पाठ्य वस्तु का ज्ञान दि‍या जा रहा है.

लोकवाणी के प्रसारण में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने 23.54 वे मिनट से 24.13 मिनट में कुलदीप निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्रा के छात्रों वैभव देवांगन, धीरज यादव, घनश्याम निषाद एवं छात्राओं यमुना यादव, हिमांशी देवांगन, परमेश्वरी यादव, गोपिका देवांगन व्दारा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के अंर्तगत प्राप्त उपलब्धि को रेखांकित करते हुए प्रदेश की जनता को अवगत कराया गया.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 7662501
Site Developed and Hosted by Alok Shukla