उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

शिक्षिका सुनीता यादव ने गांव के स्कूल को अपने श्रम से संवार कर राज्य स्तर पर एक पहचान दिलाई

पूर्ववर्ती रायगढ़ जिला एवं वर्तमान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत, मुख्यालय बरमकेला से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी, जहां शिक्षिका सुनीता यादव ने अपने परिश्रम और कर्तव्य निर्वहन से गांव के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, मजदूरवर्ग, कामगार वर्ग के परिवार के बच्चों को कुशल अध्यापन शैली से पहचान दिलाई. यहां के बच्चे जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक विभिन्न कौशल प्रतियोगिताओं में अपना नाम दर्ज कराते आए हैं.

किसी भी विद्यालय को उन्नति की शिखर पर ले जाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. यहां पदस्थ शिक्षिका सुनीता यादव ने शाला में अपनी पदस्थापना के बाद शाला की भौतिक स्थिति को सुधारा, जहां एक भी शौचालय नहीं था, रैंप नहीं था. उन्होंने समुदाय की मदद से रैम्प व शौचालय बनवाया. उन्होंने सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण, प्रिंट रि‍च वातावरण पर विशेष कार्य किया.

जन समुदाय के सहयोग से बच्चों के लिए जूता-मोजा, टाई-बेल्ट, बैग, पानी बाटल, स्टेशनरी, स्वेटर व शैक्षिक सहायक सामग्री का व्यवस्था करती हैं. कोरोना काल में जनसमुदाय की मदद से दो लैपटॉप की व्यवस्था करके बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पठन-पाठन हेतु पूर्व व्यावसायिक शिक्षा, अनुभव आधारित शिक्षा एवं बाजारों में ले जाकर के बच्चों को स्वयं करके सीखने की कला सिखाती हैं. गणितीय अवधारणा स्पष्ट हो इसलिए विकासखंड स्तरीय गणित मेला का आयोजन करती हैं, जिसमें बच्चे स्वयं दुकानदार के रूप में एवं ग्रामवासी ग्राहक के रूप में उपस्थित होते हैं. इससे लाभ-हानि, जोड़ना-घटाना, मुद्रा, आदि की समझ विकसित होती है.

इनकी उपलब्धियां

  1. 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 10 प्रतिभावान बच्चों में से दो प्रतिभावान छात्रों का चयन शासकीय प्राथमिक शाला खिचरी से हुआ था.
  2. छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना सुग्घर पढ़वैईया के आकलन में इनके स्कूल को प्लैटिनम ग्रेड मिला है.
  3. Word Power champion ship 23 में छत्तीसगढ की विजेता इनकी शाला की कक्षा चौथी की छात्रा बनी तथा मुंबई में प्रर्दशन करने का अवसर प्राप्त हुआ.
  4. राज्य स्तरीय मौखिक गणित कौशल और व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता में इनके छात्र जिला एवं संभाग से जीतकर राज्य तक अपना हुनर दिखाते आए हैं.
  5. शिक्षिका बच्चों को धाराप्रवाह अंग्रेजी पढ़ना व समझ के साथ पढ़ना, संख्या ज्ञान, गणितीय संक्रियाओ में दक्ष करना, घटनाओं को क्रम से बता पाना, आदि पर कार्य कर रही हैं. शिक्षिका सुनीता यादव मुख्यमंत्री ग़ौरव अलंकरण, शिक्षादूत से सम्मानित हो चुकी हैं. वे 2023 के लिए राज्य शिक्षक सम्मान के लिए नामांकित हो चुकी हैं
अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 6761919
Site Developed and Hosted by Alok Shukla