समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
निरंतर एक प्रभावशाली एवम मार्गदर्शक - कौशिक मुनि त्रिपाठी
हमेशा विद्यार्थियों के मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने वाले कौशिक मुनि त्रिपाठी, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, गणित एवम पर्यावरण प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला, खेल एवम युवा विभाग व्दारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों आदि के माध्यम से एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं. इनके विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर तक हो चुका है. कौशिक मुनि त्रिपाठी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा, बलौदा बाजार में भौतिकी विषय के व्याख्याता हैं. वर्तमान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, लाहोद, बलौदा बाजार में प्राचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं. वे बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हैं. विद्यालय में इनके आने से शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर सुधार हुआ है.
27 अक्टूबर 2018 को दैनिक भास्कर ने इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सम्मान दिया. वे वर्ष 2014 से 4 बार विज्ञान संगोष्ठी में भाग ले चुके हैं. 14वीं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवम पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2014 में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में इन्होंने व्दितीय प्राप्त किया. 31अगस्त 2017 को विज्ञान संगोष्ठी में इन्होंने व्दितीय स्थान प्राप्त किया. 06 दिसंबर से 07 दिसंबर तक आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2019 में इनके व्दारा रचित एकांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इस एकांकी का चयन 12 जनवरी से 14 जनवरी तक 2020 में रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए हुआ. इनके विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड में भी चयन हुआ है. कौशिक मुनि त्रिपाठी लेखक भी हैं. इनकी पुस्तकें - अनंत की ओर तथा मन के धागे प्रकाशित हो चुकी हैं.
कोरोना महामारी की कठिन परिस्थितियों में शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुवार कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से इन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई को निरंतर जारी रखा. इनकी कक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी जुड़ते थे. शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.cgschool.in में सबसे अधिक वर्चुअल कक्षा लेने वाले शिक्षक के रूप में इनका नाम आया है.
ऑनलाइन कक्षा के साथ-साथ इन्होंने मोहल्ला कक्षा की शुरुआत भी की, जिसके लिए इन्होंने - कैंपेन टू 100 परसेंट अटेंडेंस शुरू किया. इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य उन जो विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना है जो ऑनलाइन कक्षा में नही जुड़ पाते. इन्होंने कोरोना महामारी के दौरान राज्य स्तरीय कक्षाएं भी लीं. इनके इस कार्य के लिए 15 अगस्त 2023 को बलौदा बाजार कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड प्रदान किया.
इन्होंने अपने विद्यालय में शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित एक प्रोजेक्ट - डोर तैयार किया. इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है. वर्ष 2022 में इनके इस प्रोजेक्ट के माध्यम से तीन विद्यार्थियों का चयन गवर्नमेंट सीट में हुआ. वर्ष 2023 में 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ. डोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग 20 विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग दी जाती है. इसमें अन्य शिक्षकों का सहयोग भी प्राप्त होता है. इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कौशिक मुनि त्रिपाठी व्दारा विद्यार्थियों के हित में कार्य जारी है.
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.