समस्त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.
नवाचारी इति जैन
इति जैन, सहायक शिक्षक के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला आवासपारा, हाटकोंगेरा, कांकेर में पदस्थ हैं. वे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिये अनेक प्रकार की गतिविधियां कराती हैं. इनमें प्रमुख हैं –
- समुदाय को स्कूल से जोड़ने और बच्चो में गुणवत्ता आधारित शिक्षा के लिए अतिरिक्त समय देकर बच्चो के घर घर पहुंचकर निरंतर माता उन्मुखीकरण करना और शिक्षा के प्रति जागरूक करना.
- जो बच्चे शत प्रतिशत गृह कार्य करके आते हैं, उनके हाथों में स्टार बनाकर उन्हें प्रोत्साहित करती हैं, जिसके कारण देखते ही देखते पूरी कक्षा के छात्र गृह कार्य कर के लाते हैं.
- बच्चो के सर्वांगीण विकास और विषय की अच्छी पकड़ के लिए FLN आधारित TLM का निर्माण करना.
- बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु निरंतर प्रयासरत रहना एवं पालक संपर्क करते रहना.
- शनिवार बैगलेस डे मे मनोरंजन गतिविधि करवाना, वेस्ट मटेरियल से कक्षा को सजाने की गतिविधि, शाला के भीतर एवं आसपास वृक्षारोपण करवाना.
- गणित शिक्षण हेतु टी.एल.एम. के प्रयोग करते हुऐ बच्चों में गुणवत्ता का विकास करना. जोड़ना, घटाना एवं गुणा, भाग बच्चों को खेल-खेल मे सिखाना.
- भाषा शिक्षण हेतु इति जी द्वारा समय-समय पर बच्चों के साथ मनोरंजक खेल खेलना, गीत कविता, कहानी एवं टी.एल.एम. के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को अक्षरों से शब्द एवं शब्दों से अनुच्छेद बनाना सिखाती हैं और बच्चे बहुत ही सरल तरीके से पुस्तक वाचन करना भी सीखते हैं.
- बौद्धिक विकास के साथ-साथ सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास पर भी जोर देना.
इति जी की उपलब्धियां - विकास खंड व जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ (शून्य निवेश) टी.एल.एम. प्रदर्शनी में 2022 एवं 2023 में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.
अस्वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्वयं उनका सत्यापन नही किया है.