उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

शाला त्यागी बच्चों को स्कूल लाने वाले लकी पटेल

लकी पटेल का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे, उन्हें भी घर से स्कूल तक ला पाया हूं. बच्चों को खेल-खेल मे शिक्षा के माध्यम से पढाई कराने से पढ़ाई रुचिकर हुई है. साथ ही उनको दैनिक साफ सफाई की आदत स्थापित किया हूँ, जिससे बच्चे कम बीमार हों. वे गतिविधि कराकर पढ़ाई कराते हैं. हर शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराते हैं, ताकि आने वाले समय मे बच्चे नवोदय विद्यालय परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें. खेल के साथ नयी चीजें सिखाते हैं.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 9509348
Site Developed and Hosted by Alok Shukla