उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

नवाचारी गतिविधियों से शिक्षा देती नंदिनी राजपूत

श्रीमती नंदिनी राजपूत, प्राथमिक शाला नानपुलाली, संकुल - केराझरिया, विकासखंड - पाली, जिला - कोरबा में सहायक शिक्षक एल.बी. के रूप में पदस्थ हैं. इनके व्दारा बच्चों को नवाचारी तरीके से शिक्षा दी जा रही है जिसके माध्यम से बच्चे आसानी से सीखते हैं. नंदिनी ने कबाड़ से जुगाड़ करके 70 से भी अधिक टी.एल.एम बनाए गए हैं, जिसका उपयोग सहयाक शिक्षा सामग्री के रूप में किया जाता है. इसके अतिरिक्‍त खेलकूद, गतिविधियों, आगमेंटेड रियलिटी एप एवं मोबाईल के माध्यम से भी वे बच्चों को शिक्षा देती हैं. वे प्रत्‍येक त्योहार आदि के अवसर पर स्कूल में बच्चों का कार्यक्रम कराती हैं. प्रत्येक गतिविधि में बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं.

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के प्रथम दिवस, स्वच्छता शपथ दिवस मनाया गया, जिसमें सभी शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर स्कूल, गांव, मोहल्ला को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया. शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, रसोईया, सफाईकर्मी, शिक्षक व बच्चों ने मिलकर शाला प्रांगण की सफाई. गांव में प्लास्टिक का बहिष्कार करने की रैली निकाली गई. हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम में नंदिनी राजपूत ने हाथ धुलाई के 6 स्टेप करके दिखाये.

कोरोना-काल में नंदिनी लगातार ऑनलाइन कक्षाएं व मोहल्ला क्लास लेती थीं. शिक्षाप्रद वीडियो बच्चों के मोबाइल में भेजे. ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी न्‍ंदिनी हिंदी, गणित, पर्यावरण, अंग्रेजी आदि विषयों के वीडियो बनाकर लगातार बच्चों को व्हाट्सएप पर भेजती रहीं.

वर्ष 2018 से वे लगातार बच्‍चों को टाई, बेल्ट, स्टेशनरी सामान, जैसे, स्लेट, रबड़, पेंसिल, पेन, कॉपी आदि नि:शुल्‍क वितरित कर रही हैं. गरीब असहाय लोगो को वस्त्र और रूपए देकर भी मदद करती हैं.

नंदिनी ने कोरोना काल में हमर गांव हमर स्कूल योजना चलाकर, 180 संकुलों में शाला प्रबंध समिति को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया. मास्टर ट्रेनर के रूप में विकासखंड स्तर पर 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिया और संकुल स्तर पर भी 4 चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया.

पढ़ई तुंहर दुवार में उन्‍हें हमारे नायक के रूप में दिनांक 17.8.2021 को स्थान प्राप्त हुआ. नंदिनी के नवाचार के नाम से एक पुस्‍तक भी प्रकाशि‍त हुई है जो पर नि:शुल्‍क डाउनलोक के लिये उपलब्‍ध है. नंदिनी ने राज्य के गणित पीएलसी समूह के साथ मिलकर गणित को आसानी से सिखाने के लिए एक बहुत अच्छी गतिविधि पुस्तिका तैयार करने में सहभागिता निभाई है. कक्षा 2, 3 एवं 4 के हिंदी विषय की शिक्षक संदर्शिका में लेखक के रूप में इन्‍हें स्थान प्राप्त हुआ है. राज्य परियोजना कार्यालय व्दारा निर्मित खिलौना में भी इनके कार्य को स्थान प्राप्त हुआ है. Chaklit app मे इनके गतिविधि वीडियो को स्थान प्राप्त हो चुका है. नया आयाम पत्रिका में भी नंदिनी के कार्य को स्थान प्राप्त है. राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर के टीवी चर्चा पत्र माह जुलाई 2022 में इनके कार्य को स्थान मिला है.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 6761933
Site Developed and Hosted by Alok Shukla