चित्र देखकर कहानी लिखो

किलोल के पिछले अंक में कहानी लिखने के लिये एक चित्र दिया गया था जिसपर कविता कोरी जी ने कहानी लिखी है। चित्र और कहानी हम प्रकाशित कर रहे हैं।

सबसे कीमती फल

लेखिका – कविता कोरी

सूरज गर्मियों की छुट्टी में अपने मामा के गांव आया. उसने देखा कि कई परिवार गांव छोड़कर जा रहे थे. उसके मामा ने बताया कि वे लोग पानी की कमी के कारण जा रहे हैं. सूरज को एक उपाय सूझा. उसने चौपाल के पास जाकर खोदना शुरू कर दिया। लोगों के पूछने पर उसने कहा कि उसे गांव के देवता ने सपने में कहा है कि यहां एक कुआं खोदो और जल मिलने पर पास में पेड़ लगाकर मेरी सेवा करो. मैं यहीं वास करूंगा और तुम्हे सबसे कीमती फल दूंगा.

लोगों ने कुआं खोदने में सूरज का साथ दिया. कुएं में मीठा पानी निकला. लोगों ने वहां पेड़ भी लगाए. कुछ दिन में गांव में हरियाली छा गई और सूखे की समस्या समाप्त हो गई. लोगों को समझ में आया कि जल ही सबसे कीमती फल है, और पेड़ ही देवता हैं.

अब इस चित्र को देखकर कहानी लिखो और हमे भेजो तो हम अगले अंक में आपकी कहानी भी प्रकाशि‍त करेंगे।

Visitor No. : 6746041
Site Developed and Hosted by Alok Shukla