बच्चा - पापा-पापा, मुझे पेंसिल नहीं पेन दिलाओ ना.

पिता - लेकिन तुम्हें मेम पेंसिल से लिखने की बोलती है.

बच्चा - हां, पर बच्चों को मरते वक्त पेंसिल की नोंक हमेशा टूट जाती है.

छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं.

पिता - कैसे बेटा ?

बच्चा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं ' आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.

पिता ने बेटे से कहा - कभी बैठकर पढ़ भी लिया करो ' दिन-भर या तो घूमते रहते हो या टीवी देखते रहते हो. जब मै तुम्हारी उम्र का था तो मेरे पिताजी ने मुझे सख्त अनुशासन में रखा था.

बेटे ने उत्तर दिया - आपके डैडी पुराने खयाल के रहे होंगे.

एक बच्चा रो रहा था. उसके पिता ने रोने का कारण पूछा. बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा.

पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ?

बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.

Visitor No. : 6747668
Site Developed and Hosted by Alok Shukla