संपादक- डॉ. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, ताराचंद जायसवाल, बलदाऊ राम साहू, नीलेश वर्मा, धारा यादव, डॉ. शिप्रा बेग, रीता मंडल, पुर्णेश डडसेना, शशि शर्मा, वाणी मसीह, राज्यश्री साहू

ई-पत्रिका, ले आउट, आवरण पृष्ठ-पुनीत मंगल, कुन्दन लाल साहू

अपनों से अपनी बात!

होली का त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस बार होली 18 मार्च (Holi 2022) को मनाई जाएगी. आप सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ ! होली के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन के माध्यम से सभी साल भर अपने और अपने चाहने वालों के आरोग्य की प्राप्ति की कामना करते हैं और सारी बुरी बलाएं इस अग्नि में भस्म करने हेतु प्रार्थना करते हैं.

मार्च में जीरो डिस्क्रीमिनेशन दिवस भी है. डिस्क्रिमिनेशन अर्थात विभेद. जीरो डिस्क्रिमिनेशन मतलब हमें किसी के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए. हमें सभी के साथ समानता का व्यवहार रखना चाहिए. इसे अपनी आदत में शामिल करना चाहिए.

इस बार हमारी गर्मी की छुट्टियाँ कम कर स्कूल में पढ़ने के लिए और अधिक दिवस मिल रहे हैं. इस अतिरिक्त दिवस का लाभ हम सबको पढ़ने के लिए मिल सकेगा. हम उम्मीद करते हैं कि सीखने में हुए नुकसान को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा.

आपका अपना
आलोक शुक्‍ला



प्रकाशक विंग्स टू फ्लाई सोसाइटी, मुद्रक सलूजा ग्राफिक्स द्वारा म. न. 580/1, गली न. 17बी, आदर्श नगर, मोवा, रायपुर से प्रकाशित व सलूजा ग्राफिक्स, दुबे कॉलोनी मोवा, रायपुर में मुद्रित.
संपादक डॉ. आलोक शुक्ला.

Visitor No. : 6730365
Site Developed and Hosted by Alok Shukla