नटखट नन्ही

  1. नन्ही: पापा' आप जानते हैं कि मैं लोहे से पानी निकाल सकती हूँ?
    पापा: अरे वाह नन्ही! हमें भी बताओ
    नन्ही: बहुत आसान है. हैण्डपंप से!

  2. टीचर: तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो. मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
    नन्ही: जरूर आपके टीचर बहुत अच्छे रहे होंगे.

  3. नन्ही भगवान से प्रार्थना कर रही थी. भगवान प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो!
    मम्मी ने पूछा: अरे नन्ही' तुम ऐसा क्यों चाहती हो?
    नन्ही: क्योंकि मैं पेपर में ऐसा ही लिखकर आई हूँ.

  4. पिताजी: नन्ही तुम्हारा आज का पेपर कैसा गया?
    नन्ही: पहला सवाल छूट गया' तीसरा आता नहीं था' चौथा करना भूल गई' पांचवां कर नहीं पाई!
    पिताजी: और दूसरे सवाल का क्या हुआ?
    नन्ही: सिर्फ वो ही गलत हो गया.

  5. नन्ही: माँ' मुझे इतिहास विषय बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.
    माँ: पर क्यों नन्ही?
    नन्ही: उसमें ऐसे समय की बातें होती हैं जब मेरा जन्म भी नहीं हुआ था.

Visitor No. : 6728436
Site Developed and Hosted by Alok Shukla