पहेलियाँ

रचनाकार- डॉ कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

  1. तीन भुजा इतराती आईं
    जुड़कर बच्चों क्या कहलाईं?
    तीन कोण भी बच्चों उसमें,
    तीन शीर्ष है उस आकृति में.

  2. सर्दी आए मुझको पाओ,
    सर्दी ,जुकाम सब दूर भगाओ.
    अंग्रेजों की खोज निराली,
    चुस्ती-फुर्ती देने वाली.

  3. चार खंभे दिखे समान,
    उनके बीच के कोण समान.
    90 अंश के कोण बनाते,
    बोलो बच्चों क्या कहलाते.

  4. तीन नदियों का मेल निराला,
    उससे निकली न्यारी धारा.
    उस धारा का नाम बताओ,
    तभी बच्चों टॉफी पाओ.


उत्तर:- 1. त्रिभुज, 2. चाय, 3. वर्ग, 4. संगम

Visitor No. : 6744279
Site Developed and Hosted by Alok Shukla