नटखट नन्ही

  1. टीचर: नन्ही, वो कौन सा पक्षी है जिसके पंख तो होते हैं पर वह उड़ नहीं सकता?
    नन्ही: सर, मरा हुआ पक्षी.

  2. टीचर(नन्ही से) :नन्ही बताओ,कुतुबमीनार कहाँ है?
    नन्ही- मुझे नहीं पता सर.
    टीचर: जाओ जाकर बेंच पर खड़ी हो जाओ.
    नन्ही: (बेंच पर खड़े होकर) सर,यहाँ से भी कुतुबमीनार नहीं दिख रही है.

  3. माँ: नन्ही, तुम्हारी परीक्षा कैसी रही? मुश्किल प्रश्न आए थे क्या?
    नन्ही: नहीं माँ,प्रश्न तो आसान थे; लेकिन उनके उत्तर मुश्किल थे.

  4. नन्ही: मुझे प्रिण्टर के लिए पेपर चाहिए.
    दुकानदार : A4?
    नन्ही : A फॉर एपल, अब जल्दी से पेपर दे दो.

  5. मेहमान: और बताओ नन्ही, आगे का क्या सोचा है?
    नन्ही: बस अंकल; आपके जाते ही ये बचे हुए बिस्किट खाऊँगी.

Visitor No. : 6735137
Site Developed and Hosted by Alok Shukla