संपादक- डॉ. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, ताराचंद जायसवाल, बलदाऊ राम साहू, नीलेश वर्मा, धारा यादव, द्रोण साहू, डॉ. शिप्रा बेग, वृंदा पंचभाई, रीता मंडल, कंचन लता यादव, पुर्णेश डडसेना, कविता आचार्य

ई-पत्रिका- पुनीत मंगल

आवरण पृष्ठ - सालूजा ग्राफिक्स

प्यारे बच्चो,

आशा है आपको किलोल पढ़ने में मजा आ रहा होगा.आपके शिक्षक किलोल के लिए अपनी रचनाएँ भेजते हैं. हम चाहते हैं कि आप भी अपनी कुछ रचनाएँ किलोल के लिए भेजें.हमें आपकी रचनाओं को प्रकाशित करना अच्छा लगेगा.

लॉकडाउन के दौरान आपकी पढ़ाई जारी है या नहीं.ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधाएँ आपको उपलब्ध हो रही होंगी. सीखना-सिखाना बिलकुल बंद न करें.स्कूल खुलने की प्रतीक्षा करें. कोरोना वायरस का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. आपको तीन चीजों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.अपना चेहरा मास्क या गमछे से ढँकना, हाथों को साबुन से निरंतर साफ़ करना एवं दो गज की दूरी का पालन आवश्यक है.

किलोल का एक वर्ष पूरा हो रहा है अगले वर्ष के लिए अपना सब्सक्रिप्शन यूथ क्लब के माध्यम से लेना ना भूलें.

आपका
आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6734939
Site Developed and Hosted by Alok Shukla