पहेलियाँ

रचनाकार - टीकेश्वर सिन्हा गब्दीवाला

  1. साल में आए एक बार
    पौष माह का त्योहार
    तिल के लड्डू खूब खाएँ
    नाचें गाएँ मजा उड़ाएँ
  2. लकड़ी का एक तख्ता चौकोर
    जिसमें खेल होता है इनडोर
    खेल सकते हैं चार खिलाड़ी
    पंकज नमन कमल किशोर
  3. लालू जोशू रानी मनु
    ऐ खुशी ओमी रिया पिया
    कौन व्यक्ति हैं जिन्होंने
    रेडियो का अविष्कार किया
  4. एक पेड़ का अंग्रेजी नाम
    वह है हथेली मेरी
    खुशी ओमी एकता रानी
    अरे बूझ पहेली मेरी
  5. भक्त उन्हें पूजते हैं
    पर वे कोई भगवान नहीं
    एक कुशल खिलाड़ी तो हैं ही
    इसमें कोई हैरान नहीं

उत्तर:- 1. मकर सक्रांति का पर्व 2 . कैरमबोर्ड का खेल 3 . मि. जी. मार्कोनी 4. पाम ट्री 5. भारतरत्न सचिन तेंदुलकर

फसलों और पेड़ों के नाम खोजो

कुमारी दिलेश्वरी मरावी, प्राथमिक विद्यालय बेलगहना, मार्गदर्शिका शिक्षिका- श्वेता तिवार

तुम कई दिनों तक विद्यालय नहीं आए .
सब लोग नाच- नाच कर थक गए .
हम सूरदास के भजन गाते हैं .
मीराबाई को हरिनाम का चाव लग गया .
एक दिन राधा नहा रही थी .
धोखेबाज रावण सीता जी को उठा ले गया .
चीनी और नमक पास में ही पड़े हैं .
ज्योति लकड़ी लेने वन में गई .
खेलने से पढ़ाई खराब नहीं होती .
चिड़िया उड़ दक्षिण की ओर .
चिड़िया वाली कहानी मज़ेदार है .
जंगलों में लंबे-लंबे लतायुक्त पेड़ हैं .
आप सभी को नया साल मुबारक हो .
जा,अपनी कॉपी पलट कर तो देख .
सब बालक रंजन के साथ जाएँगे .
अतुल सीटी बजा रहा है .
साबुन से मलमल के नहाए .
बाजार से सूप ला,शक्कर ला ,तो अच्छा .
फर्श की गोबर से लिपाई करो .
सीता रोज वाटिका में जाती थी .

उत्तर -मकई , चना , मसूर , चावल , धान , बाजरा , कपास , तिल , ईख , उड़द , नीम , बेल , साल , पीपल , करंज , तुलसी , सेमल , पलाश , बर , जवा .

Visitor No. : 6743655
Site Developed and Hosted by Alok Shukla