बूझो पहेली

रचनाकार - योगेश्वरी साहू

1. ताल किनारे मैं हूँ खड़ा
पेड़ हूँ मैं सबसे बड़ा
निकलें मुझसे ढेरों लट
नाम बताओ तुम झटपट.

2. पूजा-पाठ के काम मैं आता
बच्चों बड़ो को मैं भाता
खट्टा-मीठा कुछ भी खाओ
अब तुम मेरा नाम बताओ.

3. समुद्र किनारे का पेड़ हूँ
फल है बड़ा भारी
अंदर मीठा पानी होता
नाम बताओ ज्ञानी.

4. फल,छाल, पत्ती,टहनी
आते है कई काम
हूँ मैं इमारती लकड़ी
बताओ मेरा नाम.

5. मच्छर, मक्खी को मैं भगाता
कील, मुहाँसो को जड़ से मिटाता
कड़ुवा बड़ा ही लगता हूँ
सब रोगो का इलाज करता हूँ.

6. गोल हूँ, पर जलेबी नही
फल हूँ, पर सीधी नही
गर्मी के दिनों में आती हूँ
सबका मन ललचाती हूँ.

7. खट्टा-मीठा मेरा स्वाद
सबका मन ललचाये
ऊँचे पेड़ में फलती हूँ
हाथ पहुँच न पाये.

8. गुच्छों में मैं फलता हूँ
रहता नहीं अकेला
हर बाड़ी में मिलता हूँ
नाम हैं मेरा.......


उत्तर--1.बरगद 2. आम 3. नारियल 4. बबूल 5.नीम 6. गंगाइमली 7. इमली 8.केला

Visitor No. : 6759031
Site Developed and Hosted by Alok Shukla